infinix का धंदा चौपट करने के लिए 1 no. कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स से करारी टक्कर देने आया Micromax In 2b, लोगों को कर रहा है दीवाना

infinix का धंदा चौपट करने के लिए 1 no. कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स से करारी टक्कर देने आया Micromax In 2b, आईये अब इस आर्टिकल के जरिये इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।

Micromax In 2b

मित्रों क्या आप भी एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुआ, Micromax In 2b स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ती जा रही है। साथ ही लोग इस स्मार्टफोन को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाह रहे हैं। इसकी फीचर्स और लुक को देख लोग इसके पीछे पागल हुए जा रहे हैं आईये अब इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Micromax In 2b कैमरा क्वालिटी

Micromax In 2b में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है, साथ ही कैमरा फीचर्स के तौर पर नाइट मोड, बैकग्राउंड पोट्रेट, ब्यूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले एंड पॉज वीडियो शूट और फुल एचडी रिकॉर्डिंग शामिल है। सेल्फी के लिए यूजर्स फोन में दिए गए 5MP के फ्रंट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

Micromax In 2b

यह भी पढ़ें Moto Edge 50 Ultra ने बड़े-बड़े स्मार्टफोन की करा दी बोलती बंद, दमदार बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ हो रहा है दूर-दूर तक फेमस

Micromax In 2b फीचर्स

Micromax In 2b में ड्यूज सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है, इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, यह Unisoc T610 octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से 256GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

Micromax In 2b बैटरी

इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि बैटरी सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे तक की वेब ब्राउंजिंग, 15 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।

Micromax In 2b कीमत

Micromax In 2b की 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप इस स्मार्टफोन को कई बेहतरीन ऑफर्स पर अपना बना सकते है आप इसे ऑनलाइन माध्यम और ऑफलाइन माध्यम दोनों के जरिये खरीद सकते है, और EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें Redmi 7 Note Pro ने कर दिखाया कमाल, एकदम मस्त कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स के साथ मचाया धमाल..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now