Mango Cultivation: गर्मी में इस शानदार जुगाड़ से ढेर सारे फलों से भर जाएगा आम का पेड़, बस एक बार अपनायें ये नुस्खा..

Mango Cultivation: गर्मी में इस शानदार जुगाड़ से ढेर सारे फलों से भर जाएगा आम का पेड़, बस एक बार अपनायें ये नुस्खा..

Mango Cultivation

चिलचिलाती गर्मी के कारण कई बार पेड़-पौधे सूख जाते हैं तो कई बार उनमें फल नहीं आ पाते है और वह अच्छी पैदावार नहीं कर पाते है, यह समस्या अक्सर गर्मियों के दिनों में बनी रहती है। गर्मी के दिनों में कई किसान आम की खेती करते हैं। आज हम उन्हें इस आर्टिकल के जरिए कुछ जरूरी बातें बताएंगे जिससे वह भी अपने पेड़ो को गर्मी से बचा सकेंगे इससे उनके पेड़ में आमों की अच्छी ग्रोथ हो पाएगी। साथ ही आपकी फसलों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। आप आम के पेड़ की अच्छे से सुरक्षा कर सकते है और ढेर सारे आम के फल का सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे?

Mango Cultivation: गर्मी में इस शानदार जुगाड़ से ढेर सारे फलों से भर जाएगा आम का पेड़, बस एक बार अपनायें ये नुस्खा..

यह भी पढ़ें Gardening Tips: कीटनाशक और फर्टिलाइजर की छुट्टी कर देगी ये छोटी सी चीज, 100% गारंटी के साथ गमले के पौधो में कराएगी बेहतरीन ग्रोथ

कैसे करें आम के पेड़ की देखभाल

गर्मियों के मौसम में आम के पेड़ की देखभाल करना काफी जरूरी होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी टहनियां और इसकी जड़ों को बचाना होगा। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी भर लेना होगा और थोड़ा थोड़ा समय पर इसकी जड़ों में इस पानी का छिड़काव करना होगा। गर्मी के कारण इसकी जड़े सूख जाती है। जिस कारण आपके पौधे को पूरा पोषण नहीं मिल पाता है और इसमें फल आने की समस्या बनी रहती है। यदि आप अपने पौधों में स्प्रे बोतल से जड़ों में स्प्रे का छिड़काव करते हैं तो इससे आपको बहुत अच्छे फल मिलेंगे। आम कितने का बचाव करने के लिए आप इसमें तिरपाल या कपड़ा भी बांधकर इसे सूर्य की किरणों से बचा सकते हैं जिससे आपके पेड़ को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। और आप इसकी अच्छी तरह से देखभाल कर पाएंगे।

अपनायें ये शानदार नुस्खा

गर्मी के मौसम में आप आम के पेड़ की सुरक्षा करने के लिए आप बैगिंग जुगाड़ अपना सकते हैं। इसके लिए आप हर एक काम को कॉटन के छोटे-छोटे बैग बनाकर हर एक आम पर लगा सकते हैं जिससे आपका आम गर्मी की तेज धूप से बच जाएगा और आपके आम अपने आप ही बहुत अच्छे ग्रोथ करने लगेंगे इससे आपके आम के पौधे को तेज धूप से बचाया जा सकता है जिससे आपके आमों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और आपके आम के पेड़ में अच्छी पैदावार हो सकेगी और आप ढेर सारे फल भी इनमें ला सकेंगे। इससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा भी कमाने को मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे सुधार आ पाएंगे।

यह भी पढ़ें Pink Potato farming: गुलाबी आलू की खेती चमकाएगी किसानों की तकदीर, घर बैठें छापेंगे खूब पैसा, जानिए कैसे कर सकते है खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now