Majedar Jokes: आज के ये जोक्स आपको जमीन पर कर देंगे लोट-पोट, आप भी हसेंगे पेट दबाकर आइये हमारे साथ पढ़िए सारे जोक्स।
Majedar Jokes
जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने का एकमात्र ऐसा साधन होते हैं जिससे हम तनाव और चिंता से मुक्त रहते हैं। तनाव चिंता के कारण ही हम अपने शरीर में कई सारी बीमारियों को घर कर लेने देते हैं। लेकिन यदि आप तनाव और चिंता से मुक्त हो जाएंगे तो आपको कोई भी बीमारी कभी भी छू नहीं पाएगी। जोक्स और चुटकुले भी इसी में हमारी बहुत ज्यादा मदद करते हैं। डॉक्टर भी रोजाना कुछ घंटे के लिए जोक्स और चुटकुले पढ़ने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे हमारा स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा बना रहता है। साथ ही हमारा दिन भी सकारात्मक गुजरता है। आइये हम आज आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का कुछ ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपका भी हंस-हंसकर दुखने वाला है आपका पेट तो चलिए हो जाइए तैयार और पढ़िए सारे जोक्स।
यह भी पढ़ें पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले सुन आप भी हसेंगे पेट दबाकर, रोक पायेंगे दिनभर हंसी, पढ़िए सारे JOKES
जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी…
लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास।
चिंटू – अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
पिंटू – मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू – नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।
टीचर – जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए।
टीटू – खड़ा हो गया…
टीचर – क्या तुम बेवकूफ हो?
चिंटू – नहीं, मैम आप अकेले खड़ी थीं, तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था,
इसलिए मै भी खड़ा हो गया।
बबली भाभी फिल्म देखने गई थी,
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती भाभी ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
आदमी (गुस्से में): हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
बबली भाभी: माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है….!!
देवर ने भाभी से पूछा – क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं।
भाभी – हां.. क्यों नहीं ?
देवर – कैसे ?
भाभी – अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…
यह भी पढ़ें इन धमाकेदार जोक्स को पढ़कर आपके जीवन में भी आएगी खुशियों की बहार, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES