Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट आइये आपको भी लगवाते हैं हंसी के ठहाके।

Majedar Jokes In Hindi

जोक्स और चुटकुले हमें हंसाने में बहुत ही मदद करते हैं। इनके माध्यम से ही हम अपनी चिताओं और तनाव से मुक्त हो पाते हैं और अपनी जिंदगी आराम से जी पाते हैं। जोक्स और चुटकुले सुनते रहने से हमको कभी भी डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। क्योंकि जोक्स और चुटकुलों के माध्यम से ही कोई भी बीमारी हमारे आस-पास नहीं आती और हम अंदर से तंदुरुस्त और तरोताजा महसूस करते हैं। यह हमारी चिंता और तनाव को हटाने का एक मात्र आसान-सा साधन है। जिसका उपयोग करके हम अपनी दैनिक दिनचर्या को बहुत ही खुशनुमा बना सकते हैं तो लिए आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आप भी कर सकेंगे हंसी ठिठोली।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए सारे JOKES

पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे,
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी,
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया,
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर… 

पत्नी- अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती,
जितनी तुम्हारे साथ हूं,
पति- पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है।

Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

पत्नी अपने पति से गुस्से में, ‘सुनो मैं यह घर छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूं।’
पति भी गुस्से में, ‘हां, ‘जान’ छोड़ो अब।’
पत्नी प्यार से, बस आपकी यही जान कहने की आदत मुझे रोक लेती है।

पत्नी बड़े ही प्यार के साथ अपने पति से
अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, जो तुम्हें ठीक लगे ले लो।
पत्नी : राय नहीं मांगी है, पूछ रही हूं कि इतने मटर छिल लोगे न?

पत्नी : मैं तुमसे बात नहीं करती, जाओ मैं तुम्हें तलाक देती हूं।
पति : ये लो चॉकलेट खाओ, शुभ काम में देरी कैसी।

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: पति-पत्नी की आपसी बातें सुन आप भी नहीं कंट्रोल कर पायेंगे अपनी हंसी, पढ़िए सारे JOKES

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now