सेल सेल सेल! मात्र 6 हजार में मिल रही है AC खत्म हुई बिजली के बिल की टेंशन, आज ही ऑडर करने पर मिल रहा है डिस्काउंट मौके हाथ से जाने न दे आज हम आपको Portable AC के बारे में बताने जा रहे हैं. पोर्टेबल AC को आप घर के किसी भी कोने में लगवा सकते हैं और उसे ठंडा रख सकते हैं.
मात्र 6 हजार में मिल रही है AC
जैसा की गर्मी ने सब के पसीने छुड़ा दिए हैं, और कई शहरों में तापमान 40°C से आगे तक पहुंच गया है. इससे राहत पाने के लिए लोग तरह- तरह उपाय कर रहे हैं. कई लोग घरों में विंडोज या फिर स्पिल्ट AC लगवाते हैं, जिससे न सिर्फ घर की दीवार को तोड़ना पड़ता है या फिर विंडोज में जगह बनानी पड़ती है. अगर आप ऐसा करने की सोच रहे है तो मात सोचिये क्युकिन आज हम लेकर आये है आपके लिए क्रोमा की पोर्टेबल AC जिससे आपका पूरा घर कश्मीर बन जायेगा। तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में,
Croma Portable AC फीचर्स
जैसा की हम आपको बता दे की पोर्टेबल एसी में कई तरह-तरह के फीचर हैं जिसमें bacteria हटाने के लिए एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग दी है. जिसकी सहायता से आप कमरे या ऑफिस में इसका उपयोग करके उस जगह को बैक्टीरिया को ख़त्म कर सकते हैं. साथ ही आप AC को कहीं भी एक जगह से दूसरी जगह पर रख सकते हैं. आप पोर्टेबल AC का तापमान बारिश आदि अन्य मौसमों के अनुसार, इसे ऑटो मोड के नए फीचर के साथ अच्छे से मेनटेन कर सकते हैं. Croma पोर्टेबल एसी में speed, timer, Swings slip आदि ऑप्शन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. पोर्टेबल एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लगाने के लिए घर की दीवार या घर के बाहर एक बड़ा सा कंप्रेसर बॉक्स नहीं लगवाना पड़ता है. इस पोर्टेबल AC में एक कॉपर कंडेंसर कॉइल भी दिया गया है. इसमें 1.5 ton की कूलिंग कैपेसिटी दी गई है. यह ऐसी लगभग 100sq feet रूम के लिए जबरदस्त मानी जाती है.
Croma Portable AC कीमत
Croma का यह पोर्टेबल एसी को फाइनेंस पर ऐसे खरीद सकते हैं. वैसे तो इसकी कीमत Croma वेबसाइट पर 43,990 रुपये लिस्टेड है. ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस एसी में क्विक कूलिंग सिस्टम है. एंटी बैक्टेरियल के लिए इसमें सिल्वर कोटिंग की गई है. आपको यह AC फाइनेंस पर खरीदने के लिए मात्र 10,000 रूपये का डाउन पेमेंट जमा करना होगा, उसके बाद आप 3200 रूपये महीने की किस्त के साथ इसे खरीद सकते हैं और यह किस्त मात्र 9 महीनों तक भरनी होगी.
यह भी पढ़े मात्र 2266 रुपये में ला सकते हैं Vivo V30 को घर, रूठी गर्लफ्रेंड को कीजिये गिफ्ट, तगड़े फीचर्स देख थूक देगी गुस्सा, जानिए क्या है कीमत