Loksabha Election: फ्री बियर, फ्री खाना, फ्री जाना, बस वोट डालों और पाओ इतना कुछ, यहाँ जानिये कहाँ हो रही वोटर्स की मौज। आज कई जगहों पर दूसरे चरण का वोट पड़ रहा है। चलिए जानते है यह कमाल का ऑफर कहा मिल रहा है।
लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की जब पहले चरण की वोटिंग हुई, तो उसमें बहुत कम लोगों ने वोट डाला। यानी की वोटिंग का प्रतिशत बहुत कम था। शायद इसी चीज को देखते हुए वोटर को लुभाने के लिए इस तरह की स्कीम निकाली गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने आए। तो बता दे की आज जो लोग वोट डालकर आएंगे उन्हें फ्री में बियर, खाना और कैब की सुविधा दी जाएगी।
लेकिन यह सभी को नहीं मिलेगी। इन तीनों फ्री चीजों की अलग-अलग फायदें है, और कब तक यह ऑफर चलेगा इसका भी नियम है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं यह सुविधा कहां मिल रही है। साथ ही यह भी जानेंगे कि फ्री खाना, फ्री बियर और फ्री टैक्सी तीनों चीजों की वैलिडिटी कब तक और किन लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
मतदाताओं को मिलेगा फ्री खाना
आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ज्यादा लोग वोट डालने आये, इसलिए फ्री खाना, फ्री वेयर और फ्री टैक्सी यानी जाने की भी सुविधा फ्री में दी जा रही है। यह ऑफर बेंगलुरु में मिल रहा है। जिसमें अलग-अलग जगह पर यह तीनों सुविधा दी जाएगी। जिसमें फ्री खाना की बात करें तो नृपतुंगा रोड पर एक निसर्ग ग्रांड होटल है, जहां पर जो मतदाता वोट डालकर आएंगे और उनके उंगली पर श्याही का निशान होगा तो उन्हें बटर दोसा, घी चावल के साथ और कुछ पीने की चीज मुफ्त में दी जाएंगे। चलिए जानते हैं फ्री की बियर कहां मिल रही है।
फ्री की बियर
फ्री की बीयर की बात करें तो बेंगलुरु में ही, बेलंदूर के एक रेस्टो-पब है, जहां पर डेक ऑफ ब्रूज़ में आज नहीं बल्कि 27 और 28 अप्रैल को जो मतदाता जाएंगे उनको एक फ्री बियर दी जाएगी। इतना ही नहीं डिस्काउंट भी मिलेगा। इस तरह बियर के प्रेमियों के लिए यह धांसू ऑफर है, तो चलिए जानते हैं टैक्सी किन लोगों को फ्री मिलेगी।
फ्री मिलेगी टैक्सी
खानें और पीने के साथ-साथ आने जाने की सुविधा भी फ्री में दी जा रही है। बता दे की टैक्सी एग्रीगेटर रैपीडो द्वारा बेंगलुरु में ही वह लोग जो दिव्यांग और बुजुर्ग है। उन्हें आने जाने में दिक्कत ना हो इसलिए फ्री में उन्हें वोट डलवाने, घर पहुंचने की फ्री में सुविधा दी जा रही है। इस तरह अगर इन्हें आने जाने में दिक्कत है तो आसानी से जा और आ सकेंगे।