चलता-फिरता AC भीषण गर्मी में घर बना देगा शिमला, देखें सस्ते Portable Air Conditioners की पूरी लिस्ट। आज हम कुछ सस्ते लेकिन कमाल के AC के नाम और उनकी खासियत जानेंगे।
चलता-फिरता AC
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई लोग कम दाम वाले AC की तलाश में रहते हैं। तब अगर आपको भी किसी ऐसी AC की तलाश है जिससे आपको गर्मी से छुटकारा मिल सके, साथ ही ज्यादा खर्चा भी ना आये। तो चलिए कुछ ऐसी AC के बारे में जानते हैं, जिन्हे घर के किसी कोने में रख सकते हैं या फिर ऑफिस में, दुकान में कहीं भी इसे एक कोने में लगा सकते हैं और इससे ठंडी हवा ले सकते हैं। इसीलिए इसे हम चलता-फिरता AC कह रहे हैं। क्योंकि इसे कहीं भी फिट करना आसान है। इसकी फिटिंग करने में भी खर्चा नहीं आएगा। चलिए कुछ इस तरह की पोर्टेबल AC के बारे में जानते हैं।
5 पोर्टेबल एयर कंडीशनर
- Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC- यह एसी एक टन कैपेसिटी वाला है। जिसे ग्राहकों द्वारा अच्छी-खासी रेटिंग मिली है। अगर 1 टन की एक एसी की जरूरत हो तो इसे ले सकते हैं। इसमें रिमोट का सिस्टम भी मिलता है। इसे रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके कंप्रेसर पर ग्राहकों को 5 साल की वारंटी दी जा रही है। इस लिंक https://www.amazon.in/Blue-Star-Portablei के जरिए इसे अमेजॉन पर देख सकते हैं।
- Lloyd 1.0 Ton Portable AC- यह भी एक कमाल का पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। इसमें भी ग्राहकों को एयर फिल्टर की सुविधा मिल रही है। इसे कहीं भी रख सकते हैं। इसे इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है। इसका डिजाइन भी ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस लिंक https://www.amazon.in/Lloyd-Portable- के जरिए आप इसे अमेजॉन पर देख सकते हैं।
- Cruise 1 Ton Portable AC with Anti-Bacterial Filter- इस एक पर ग्राहकों को एंटीबैक्टीरियल फिल्टर मिल रहा है। यह एक मिनी और पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। जिसका कमरा 100 स्क्वायर फीट का हो उसके लिए यह बेहतर है। क्योंकि इतने एरिया को यह कमाल का ठंडा कर देता है। इस लिंक https://www.amazon.in/Cruise-Portable- के जरिए इसे देख सकते हैं। यह भी 1 टन कैपेसिटी वाला पोर्टेबल एसी है।
- Voltas Venture Slimline Tower AC- अगर आपको 3 टन कैपेसिटी वाली ऐसी की आवश्यकता है तो इस एसी को ले सकते हैं। यह बड़े एरिया को ठंडा करने में माहिर है। यह एक जानी-मानी वोल्टास कंपनी का टावर एसी है, जो की हल्का ऐसी है। इसमें भी एंटीबैक्टीरियल की सुविधा दी जा रही है। यह एसी सिर्फ 5200 वाट का है। यानी की बिजली खपत भी कम होगी। इस लिंक https://www.amazon.in/Voltas-Venture-Slimline-Tower- के जरिए इसे देख सकते हैं।
- Lloyd 2 Ton 1 Star Split System Tower AC- यह भी एक अच्छा एसी है जो की 2022 के मॉडल का एक है। यह दो टन की कैपेसिटी के साथ मिल रहा है। यह कमरे को बेहतरीन रूप से ठंडा करता है। इसकी डिजाइन भी एलिगेंट है जो ग्राहकों को पसंद आती है। इसे भी घर के किसी कोने में आसानी से फिट कर सकते हैं। इस लिंक के जरिये देखें। https://www.amazon.in/Lloyd-Tower-Copper-Model
यह भी पढ़े- फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए ? यहाँ जानिये गर्मी में फ्रिज कितने नंबर पर चलाना है सही