Lemon Store At Home: नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के ये Tips आएंगे आपके काम, इस तरह से नींबू रहेंगे सालों-साल ताजे

Lemon Store At Home: नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के ये Tips आएंगे आपके काम, इस तरह से नींबू रहेंगे सालों-साल ताजे हर कोई चाहता है की सस्ते में सामान खरीदकर उसे लम्बे समय तक चलाया जा सके ऐसे में ये दुविधा बहुत ही बड़ी हो जाती है की कैसे आप किसी सब्जी को लम्बे समय तक स्टोर कर सकते हैं आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको निम्बू को सालों साल चलाने में काम आएंगे।

ये हैं सबसे आसान Tips
यदि आप सिर्फ 2 हफ्ते तक नींबू को स्टोर करके रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक डब्बा लेना है और निम्बू को पेपर में लपेटकर डब्बे में डाल देना है फिर आपको इसे बंद कर के फ्रिज में डाल देना है इससे आपका निम्बू दो हफ्तों तक आराम से चल जायेंगे।

महीनों तक ऐसे कर सकते हैं स्टोर
यदि आप महीनों तक निम्बू को ताजा रखना चाहते हैं तो आप बिना दाग वाले निम्बू को ले और इसको अच्छे से साफ करके इस निम्बू को एक जार या कांच की बर्नी में डाल दे इसके बाद इसमें पानी डाले और नीम्बुओं को पुरे पानी में डुबो दे इसके बाद इसमें ऊपर से एक ढक्कन सिरका डाले और इसके बाद आप ढक्कन को बंद कर के इसको फ्रिज में डाल दे। जिसके बाद आप जब भी इन नीम्बुओं का इस्तेमाल करेंगे आपको यह निम्बू एक दम ताजा मिलेंगे।