Nimbu Price Hike: गर्मी आते ही नींबू के बढ़े तेवर, बाजार में बिक रहा है कोहिनूर के भाव, जानिए क्या हो गयी है 1 किलो की कीमत

Nimbu Price Hike: गर्मी आते ही नींबू के बढ़े तेवर, बाजार में बिक रहा है कोहिनूर के भाव, जानिए क्या हो गयी है 1 किलो की कीमत आइये आपको बताते हैं बाजार में नींबू कितना मचा रहा है हाहाकार।

गर्मी आते ही नींबू के बढ़े तेवर

गर्मी आते ही नींबू के भाव में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। ज्यादातर गर्मी में लोग नींबू खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं उसके अलावा गर्मियों में नींबू का पानी भी पीते हैं। जिस कारण नींबू की खपत ज्यादा बढ़ जाती है और नींबू के भाव बढ़ जाते हैं। गर्मियों के सीजन में नींबू की मांग बाजार में बहुत ज्यादा रहती है। जिस कारण नींबू के भाव बिल्कुल भी कम नहीं होते। हाल ही में नींबू के वर्तमान भाव जानकर आप भी इन्हें घर में उगाने की कोशिश करेंगे क्योंकि इन्हें बाहर से देना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई है। जैसे ही व्यापारियों से भाव पूछा जाता है, वह इतना ज्यादा भाव बता देते हैं कि हम नींबू को खरीदने में सौ बार सोचने लगते हैं आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों बिगड़ रहा है नींबू के भाव का बजट।

Nimbu Price Hike: गर्मी आते ही नींबू के बढ़े तेवर, बाजार में बिक रहा है कोहिनूर के भाव, जानिए क्या हो गयी है 1 किलो की कीमत

यह भी पढ़ें CM ने दी CM ने दी लाडली बहनों को बड़ी खुशखबरी को बड़ी खुशखबरी…. 12वीं किस्त की तारीख में फिर हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन आयेंगे खातों में पैसे

जानिए क्यों बिगड़ रहा है नींबू का बजट

कई व्यापारी बताते हैं की इस बारिश ज्यादा बारिश नहीं होने से नींबू की फसल की ज्यादा आवक नहीं हुई है जिसके चलते नींबू की पूर्ति बाजार में बहुत ही कम बनी हुई है जिससे इसके भाव काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। हाल ही में गुजरे हुए रमजान के महीने में नींबू की बहुत ज्यादा डिमांड की जा रही थी जिसके कारण काफी नींबू भी खपत ज्यादा होने से भाव बहुत ही ज्यादा हो चुके हैं। गर्मियों में नींबू की मांग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि नींबू के भाव बढ़ना स्वाभाविक होता है। लोग लू और ताप से बचने के लिए नींबू का उपयोग करते हैं। क्योंकि इसका उपयोग करने से गर्मियों में काफी फायदा मिलता है जिसके कारण आम आदमी और व्यापारियों का बजट काफी ज्यादा हिल चुका है।

इतनी हो गयी है 1 किलो नींबू की कीमत

व्यापारियों के लिए भी इस समय 3 से 4 किलो नींबू भी खरीदना बहुत ही ज्यादा कष्टदायक बात हो रही है क्योंकि गर्मी का मौसम रहने से फसल भी ज्यादा नहीं आ रही है। जिस कारण इसकी आवक काफी कम हो रही है, आवक बढ़ेगी तभी भावों में गिरावट की संभावना हो सकती है। लेकिन इससे पहले आवक ना होने पर इसकी कीमत बहुत ज्यादा ही बनी रहेगी। कई जगहों पर नींबू 200 से 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है जिससे की बहुत कम लोग इसे खरीद रहे हैं। जैसे ही नींबू की आवक बढ़ती है, वैसे ही बाजार में इसके दामों का कम होना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 10 रुपए के नोट को बेचने के लिए बाजार में आयी नयी निंजा टेक्निक, पलभर में बना देगी लखपति, जानिए क्या है तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now