फल या फूल छोड़ो, इस जगह लोग करते है सांपो कि खेती ,नजारा देखकर तो आपका भी कांपने लगेगा कलेजा, जानिए जगह का नाम

फल या फूल छोड़ो, इस जगह लोग करते है सांपो कि खेती ,नजारा देखकर तो आपका भी कांपने लगेगा कलेजा, जानिए जगह का नाम आपने कभी नहीं देखा होगा न ही सुना होगा की की सांपो की भी खेती की जाती है अगर हमे कहीं अगर आपको बगीचों में फलों के स्थान पर सांप लटके हों ? यह कल्पना से परे लग सकता है पर वा स्तविकता में वियतना में एक ऐसा ही बगीचा मौजूद है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है।

फल या फूल छोड़ो, इस जगह लोग करते है सांपो कि खेती ,नजारा देखकर तो आपका भी कांपने लगेगा कलेजा, जानिए जगह का नाम

यह भी पढ़े धरती पर उगने वाला पहला बलशाली फल जितना हो सके खाने की कोशिश करें, जवानी आयेगी झट-पट, जानिए ऐसा कौनसा है फल

डोंग टैमस्नेक फार्म (Dong Tam Snake Farm)

आपको जान कर बहुत ही हैरानी हो रही होगी की ऐसी भी कोई जगह हो सकती है जहाँ फल सब्जी और फूल को छोड़ कर सांपो की खेती की जाती है। वियतना में स्थित डोंग टैमस्नेक फार्म एक अजीबो गरीब लेकिन अद्भुत जगह है, जहां पेड़ों पर नहीं बल्कि सांप लटके होते हैं। इस फार्म में चारसौ से अधिक विभिन्न प्रजाति यों के जहरी ले सांप पाए जाते हैं। यहां सांपों की खेती (Snake Farming) की जाती है और उनके जहर से दवाइयां (Medicines) और एंटीडोट बनाए जाते हैं जिसकी मदद से कई तरह की बीमारी को ठीक किया जाता है।

फल या फूल छोड़ो, इस जगह लोग करते है सांपो कि खेती ,नजारा देखकर तो आपका भी कांपने लगेगा कलेजा, जानिए जगह का नाम

औषधीय महत्व

इस फार्म में कई तरह की दवाएं बनाई जाती है इस फार्म का औषधीय महत्व भी है। यहां हर दिन एंटीडोट के लिए शोध (Research) किया जाता है जिससे सांप के काटने पर होने वाले जहर को बेअसर किया जा सके। इस फार्म में हर साल लगभग 1500 लोग सांप के काटने के बाद उपचार (Treatment) के लिए आते हैं। सांप काटने की वजह से हर साल काफी लोगो की मौत तक हो जाती है इसलिए इस फार्म में सांप काटने की दवाएं बनाई जाती है।

यह भी पढ़े सोशल मीडिया पर व्यक्ति ने कहा ‘मेरा तोता उड़ गया है, बहुत लगाव है उससे’, ढूंढ कर लाने वाले को 10 हजार का इनाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now