Latest tattoo mehndi design: ये सिंपल टैटू मेहंदी डिजाइन हो रही है ट्रेंड लड़कियां हुई इसकी दीवानी, देखें कुछ फोटोज जैसा की आपको है की मेहंदी लगाना तो सभी लड़कियों और महिलाओं को पसंद होता है। किसी भी त्यौहार ,शादी या किसी भी फंक्शन पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। आपको इंटरनेट पर बहुत तरह की मेहंदी डिजाइन मिल जाएगी, लेकिनलहम आपके लिए कुछ अलग और कुछ हल कर मेहँदी डिजाइन लेकर आये है।

मोरपंख मेहंदी डिजाइन

आप को बता दे की ऐसा डिजाइन देखने में काफी मॉडर्न और यूनिक लगते है। आप इस तरह के डिजाइन को अपनी हाथों पर भी बना सकती हैं। ये एक ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी से बना एक टैटू है। जो की आजकल काफी ट्रेंड में है और हर कोई आपकी मेहँदी की ही तारीफ करेगा।


बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

ये डिजाइन बहुत नॉमल है, ये डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है जो की आपको हर लड़की या हर महिला के हाथों पर दिखेगी। इस डिजाइन को बनाने के लिए आप हल्के हाथों का प्रयोग करें और पहले पेन से डिजाइन के बनाएं। उसके बाद ही आप मेहंदी की ट्यूब का प्रयोग करें। साथ ही आप इसे बैल स्टाइल डिजाइन में भी बना सकती हैं जो की आसानी से बन जाएगी।