Latest nose pin designs 2024: ये नोज पिन डिजाइन लड़कीयों और हर महिलायों को बना रही है है बावरी, इसे देख आप भी अपने-आपको खरीदने से नहीं रोक सकते है तो आइये देखते है कुछ डिजाइन।
Latest nose pin designs 2024
यह भी पढ़े Latest Mangalsutra Design 2024: यह लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन देख हो जाएँगी दीवानी, देखें डिजाइन
आज हम आपके के लिए ट्रेंडिंग नोज पिन डिजाइन लेकर आये है जो आपके श्रृंगार की शोभा बढ़ती है और ये ट्रेंडिंग नोज पिन आपके चेहरे पर चार चाँद लगा देगी और यह नोज पिन आपके सिंपल लुक को अच्छा बना देगी जिससे आप इसे शादी पार्टी में भी पहन कर जा सकती हैं आप इस नोज पिन को अपने बजट के हिसाब से ले सकती हैं और अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो और भी अच्छी वैरायटी की नई डिजाइन वाली नोज पिन भी आप ले सकती हैं ।
रिंग्स नोज पिन डिजाइन
आप रिंग्स वाली नोज पिन खरीद सकते हैं। रिंग्स वाली नोज पिन न सिर्फ चेहरे पर अच्छी लगती है, बल्कि आरामदायक भी होती है। इसमें कई तरह के डिजाइन मिल रहे हैं, जिसमें तार के अंदर कुंदन के नज भी लगाए जाने लगे हैं। यह डिजाइन सिंगल लड़कियों में ज्यादा लोकप्रिय है, जिसे एथनिक से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आसानी से वियर किया जा सकता है।
महाराष्ट्रीयन नोज पिन
महाराष्ट्र में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नाक पिन जिसे ” पेशवाई नाथ ” भी बोलते है, जो पेशवा के समय लगभग 300 साल पहले सिर्फ शाही महिलाओं द्वारा पहनी जाती थी। कैसे पहनें – यह नाक की बायीं नासिका पर लगाने के लिए नथ पर एक क्लिप है।