Kriti Sanon ने डरते-डरते किया गाय को टच, लोग बोले- ‘कुत्ते को छूने में नहीं डरतीं’ हम आपको बता दे की रामायण से प्रेरित हो कर धार्मिक विषय पर आदिपुरुष जैसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस कृर्ति सेनन का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पत्ती फिल्म एक्ट्रेस कृर्ति गाय को छूती हुई नजर आ रही हैं। इस साल फिल्म आदिपुरुष को लेकर कृर्ति सेनन काफी सुर्खियों में रही है ।

यह भी पढ़े रिद्धि डोगरा देखने पहुंची Dunki बताया मजेदार किस्सा, उन्हें देख कुछ रहा फैंस का रिएक्शन

कृर्ति सेनन का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
हम आपको बता दे की बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस कृर्ति सेनन जो की अपने बिदांस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कृर्ति का सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो चर्चा का कारण बन चूका है। इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकते हैं कि वह अपने जिम से बाहर आईं और उनकी कार के पास एक गाय और भारी लोगों की भीड़ है। इस समय कृर्ति गाय के सर पर टच कर आशीर्वाद ले रही हैं। लेकिन कृर्ति गाय को छूने में काफी डर रही हैं। इसी मामले को लेकर कृर्ति सेनन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया कर रहे है। ये वीडियो जमकर से वायरल हो रहा है।
देखें Video
कृर्ति सेनन है ट्रोर्ल्स के निशाने पर
हम आपको बता दे की ये वायरल वीडियो को लेकर कृर्ति सेनन ट्रोर्ल्स का निशाना बन गई हैं। कृर्ति के गाय को छूने वाले लेटेस्ट वीडियो को लेकर नेटिजंस ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा है- ”गाय को छूने में इतना डर लगता है और कुत्ते को छूने में नहीं लगता, हद है यार सनातन के नाम पर धब्बा।”दूसरे यूजर ने लिखा है- ”कुत्ते के साथ सारे दिन मौज मस्ती करती हैं, लेकिन गाय के सामने सिर तक नहीं झुका सकती हैं।” एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है की – ”ये सब पब्लिकसिटी के ड्रामे हैं।” इस तरह से लोग कृर्ति सेनन को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े इस आउटफीट में उर्वशी रौतेला बरसा रही है कहर फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फोटो देख लोग हुए दीवाने