Komaki LY ने Ola की करी हवा टाइट, धमाकेदार फीचर्स और स्मार्ट रेंज के साथ लोगों को कर रही है दीवाना…

Komaki LY ने Ola की करी हवा टाइट, धमाकेदार फीचर्स और स्मार्ट रेंज के साथ लोगों को कर रही है दीवाना…आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है क्या है इसके दमदार फीचर्स और रेंज।

Komaki LY Electric Scooter

मार्केट में Komaki LY Electric Scooter की काफी डिमांड चल रही है। इसके फीचर्स देख पूरी दुनिया चौक रही है, इसके फीचर्स को देख लोग नहीं कर पा रहे है अपनी नजरों पर भरोसा। आए दिन पेट्रोल के खर्चे सातवें आसमान छू रहे है। ऐसे में लोगों का ध्यान Komaki LY Electric Scooter के ओर काफी खींचा चला रहा है। जिससे मार्केट Komaki LY Electric Scooter की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

Komaki LY Electric Scooter फीचर्स

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी के साथ आता है. इन्हें आप बाहर निकालकर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज होने में हर बैटरी 5 घंटे का समय लेती है, Komaki LY की TFT स्क्रीन कई शानदार फीचर्स के साथ आती है, इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन और रेडी-टू-राइड जैसी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Komaki LY Electric Scooter

यह भी पढ़ें Vivo T3x 5G ने मचाया हाहाकार, इसके जादुई फीचर्स और धांसू कैमरा क्वालिटी हो रहे है लोगों के दिलो-दिमाग पर सवार…

Komaki LY Electric Scooter रेंज

कोमाकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन गियर मोड- इको, स्पोर्ट और टर्बो में आता है. इसमें LED फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 200 किलोमीटर तक दौड़ेगा. सिंगल बैटरी 85 किलोमीटर तक रेंज मिल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 55-60 किमी/घंटा है।

Komaki LY Electric Scooter कीमत

इस Komaki LY Electric Scooter के तगड़े फीचर्स जानकर लोग इसे खरीदने के लिए तरह रह के प्लान बना रहे है जिससे मार्केट में इसकी तेजी से डिमांड बढ़ रही है, इसकी कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम प्राइस 1,34,999 रुपये है, ऑफर के तहत अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,13,999 रुपये है.,इसमें 21,000 रुपये की कटौती हुई है। आप इसे आप इसे कई बैंक ऑफर्स और EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें अब चलाए रैपिडो, छटपट भरेगी क़िस्त, Yamaha XSR 155 आई क़तई जहर लुक में, जिसके दीवाने हर गली में, जानिए क्या है तगड़े फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now