Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है और यह ब्रांड की तीसरी 650 सीसी बाइक है। इससे पहले भारतीय बाजार में सुपर उल्का 650 और शॉटगन 650 बाइक हैं।
रॉयल एनफील्ड भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपना नया टू व्हीलर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें 650 सीसी की स्क्रैम्बलर बाइक है, जबकि इससे पहले कंपनी नई सुपर उल्का 650 भी लॉन्च करेगी। दरअसल, स्क्रैम्बलर 650 का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और कंपनी इसकी रोड टेस्टिंग भी कर रही है, जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स और दमदार इंजन सेटअप देखने को मिलेगा। Royal Enfield Scrambler 650 के डिज़ाइन और लुक्स की बात करें तो यह एक एलिगेंट डिज़ाइन में आता है। इसमें सिंगल पीस सैडल वायर स्पोक व्हील्स मिलते हैं। साथ ही इसमें सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट और रेट्रो थीम देखने को मिलेगी।
Royal Enfield Scrambler 650 की होगी मजबूत हैंडलिंग
Royal Enfield Scrambler 650 में अश्रु के आकार का फ्यूल टैंक मिलता है। मोटरसाइकिल एक भारी लुक के साथ आएगी जो इंजन क्षमता के साथ पूरी तरह फिट होगी। हालांकि यूजर्स को इसकी आसान हैंडलिंग देखने को मिल सकती है। Royal Enfield की मार्केट में कई ऐसी बाइक्स हैं, जो काफी पॉपुलर भी हैं.
Royal Enfield Scrambler 650 . का पावरट्रेन
Royal Enfield Scrambler 650 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 648 cc पैरेलल ट्विन मोटर का विकल्प मिलेगा। इस बाइक में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 659 जीटी दिया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी का पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
Royal Enfield Scrambler 650 . का मैकेनिकल हार्डवेयर
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 के मैकेनिकल और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सिर्फ रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम है, जो डुअल एबीएस और स्टैंडर्ड के साथ आएगा। इसमें पिछले हिस्से पर यूएसडी फोर्क और डुअल शॉक के ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Scrambler 650 . की विशेषताएं
Royal Enfield Scrambler 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। साथ ही इसमें गूगल टिपर नेविगेशन और एलसीडी मिड देखने को मिलेगा। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक स्टार्ट और कई अच्छे फीचर्स के साथ दस्तक देगी यह बाइक।
Royal Enfield Scrambler 650 launch date
Royal Enfield Scrambler 650 की लॉन्च डेट की बात करें तो यह साल 2023 के दौरान दस्तक देगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके आधिकारिक लॉन्च की घोषणा नहीं की है।