kitchen tips: भिंडी काटने का सबसे धांसू तरीका हाथ में नहीं होगा चिपचिपा पन, 2 मिनिट में कटेगी भिंडी आप सभी को पता ही होगा की भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसको काटने में बहुत ही परेशानी होती है और बहुत तो उसके चिपचिपे पन से परेशान रहते है पर भिंडी की सब्जी हर किसी को बहुत ही पसंद आती है। तो चलिए आपको बहुत आसान तरीका बताते है की भिंडी कैसे काटे जिससे हाथ में चिपचिपा पन न हो।
यह भी पढ़े kitchen tips: लहसुन छिलने का सबसे आसान तरीका झट-पट छीलेंगे लहसुन 1 मिनिट में, जानिए ये अनोखा तरीका
कैसे दूर करे चिपचिपा पन
जैसा की आपको पता ही होगा की कई लोग परेशान रहते है और जब बहुत घर में आ जाए और सबको भिंडी ही खाना हो तो बहुत ही परेशानी होती है इसलिए आपके लिए बहुत आसान तरीका लेकर आए जिससे आपकी भिंडी जल्द भी काट जायेगी और चिपचिपा पन भी नहीं लगेगा।
जानिए कैसे कटे भिंडी
जैसे की भिंडी काटते समय हर किसी को बहुत परेशानी होती है उसको दूर करने के लिए आप सबसे अच्छा ये तरीके आप इस्तेमाल कर सकते है आपको सबसे पहले भिंडी को पानी से अच्छे साफ कर लेना है उसके बाद भिंडी को सूखा लेना है फिर एक ऐसा चाकू लेना है जो अच्छा चलता है एक या दो टिसू पेपर को चाकू के बीच में रख कर फिर भिंडी को काटे। उसके बाद जब आप ऐसे काटेंगे तो चिपचिपा पन नहीं होगा और आपकी भिंडी बहुत आराम से कट जायेगी।
यह भी पढ़े इस विश्व का सबसे अद्भुत ये फल, करता है जवानी को 5 गुना ज्यादा, जानिए इस फल के फायदे