Kinmei Premium Rice: गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है चावल की ये किस्म कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश

Kinmei Premium Rice: गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है चावल की ये किस्म कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश अगर आपने अभी तक विश्व का सबसे महंगा चावल नहीं खाया है, तो आज ही इस चावल के स्वाद को चखे।ये चावल इतना महंगा होता है की आम लोग इसे खाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। इस चावल को वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला है। जिसके कारण बाजार में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है।

Kinmei Premium Rice: गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है चावल की ये किस्म कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश

यह भी पढ़ें Flying Potato: अब हवा में पैदा होगा आलू मिटटी और खाद का झंझट होगा खत्म जानिए कैसे करें हवा में आलू की खेती और कमाएं दोगुना मुनाफा

ये है पुरे विश्व का सबसे महंगा चावल

ये चावल दुनिया का फेमस चावल है आपने बहुत सी वैरायटी के चावलों का सेवन किया होगा। लेकिन इस चावल को शायद ही आपने कभी चखा होगा। किनमेमाई प्रीमियम चावल को दुनिया का सबसे महंगा चावल भी कहा जाता है। इसका नाम किनमेमाई प्रीमियम है। बाजार में इस चावल की एक किलो की कीमत करीब 10 हजार से 15 हजार रुपए तक होती है। इसलिए इस चावल को लोग ज्यादा नहीं खरीद पाते लेकिन यह चावल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही देखने में भी होता है। चावल की ये किस्म काफी अच्छी क्वालिटी की होती है।

Kinmei Premium Rice: गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज है चावल की ये किस्म कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश

यहां उगाते है ये किस्म

किनमेमाई प्रीमियम चावल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये चावल कई विटामिन्स से भी भरपूर होता है। जापान के लोग इस चावल को सिर्फ किसी खास मौके पर ही बनाते हैं। क्योंकि इसकी कीमत इतनी अधिक होती हैं कि इसे रोज-रोज नहीं बनाकर खाया जा सकता है। वहां इस चावल को सिर्फ पार्टियों में ही बनाया जाता है खास तौर पर बनाया जाने वाला ये चावल बहुत ही खास होता है।

मिला है वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस चावल में कई ऐसी चीजे पायी जाती है जो इसे अन्य चावलों से अलग बनाती है। विश्व में सबसे महंगे चावल के नाम पर किनमेमाई प्रीमियम को गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस चावल को जापान के अलावा अन्य देशों में भी खाया जाता है। इसकी मांग सालभर बनी रहती है ये चावल आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से मिलता है इसकी कीमत अधिक होने के कारण साधारण दुकान वाले इस चावल को नहीं रखते।

यह भी पढ़ें Tree Farming: यह पेड़ सालभर के अंदर आपको बनाएगा करोड़ो का मालिक, देखिये कौन सा है वह पेड़ और कैसे करें खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now