110KM तक बिना रुकावट के चलने वाला Kinetic Luna का नया आविष्कार, पढ़िए खास फीचर्स

110KM तक बिना रुकावट के चलने वाला Kinetic Luna का नया आविष्कार, पढ़िए खास फीचर्स 90 के दशक की यादों को ताजा करते हुए Kinetic e-Luna को हाल ही में इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया गया था। बैटरी से चलने वाली यह मोपेड मध्यम वर्ग की पहुंच में बाजार में आ गई है। यह दो वैरिएंट- X1 और X2 में उपलब्ध होगा। इसके लुक से लेकर हर एक चीज बहुत शानदार है।

110KM तक बिना रुकावट के चलने वाला Kinetic Luna का नया आविष्कार, पढ़िए खास फीचर्स

यह भी पढ़े Bajaj जैसी गाड़ियों को फेल करने आ गयी है Hero की ये बेहतरीन बाइक, शानदार माइलेज के साथ कराएगी पूरी दुनिया की सैर, जानिए कीमत

जानिए क्या है फीचर्स

काइनेटिक ई-लूना के दो वेरिएंट – X1 और X2 – के बीच मुख्य अंतर रेंज है। पहला फुल चार्ज पर 90 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। जबकि X2 ट्रिम की रेंज 110 किमी है। ई-मोपेड 1.2kWh इलेक्ट्रिक मोटर और 2kWh बैटरी के साथ आता है। इसे फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लगेगा। मॉडल की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। काइनेटिक ई-लूना में 2 किलोवॉट की बैटरी लगी है इसका बीएलडीसी मिड माउंट इलेक्ट्रिक मोटर 2.2 किलोवॉट आवर की पावर देता है। रेंज और स्पीड की बात करें तो इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के मुताबिक 110 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

110KM तक बिना रुकावट के चलने वाला Kinetic Luna का नया आविष्कार, पढ़िए खास फीचर्स

जानिए क्या कीमत

Kinetic e-Luna की कीमत की बात की जाए 69 हजार रूपये की है। इसKinetic e-Lun को अपना बनाने के लिए आप इस Luna को शोरूम पर जाकर भी खरीद सकते है आपके पास इस Kinetic e-Luna को अपना बनाने के लिए EMI पर भी खरीद सकते है और आप इस Luna को कुछ बैंक ऑफर पर भी खरीद सकते है और इस Kinetic e-Luna को अपना बना सकते है और आप Luna को 10 से 11 हजार की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है।

यह भी पढ़े Honda Activa 7G ने ली बाजार में ग्रेट एंट्री, लोग की आँखे फटी की फटी रहे गई, जानिए ऐसा क्या है खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now