काला जादू, दे दी गई बलि या बच पाई जान, दिल्ली का नौजवान आया काले जादू की चपेट में, अलीगढ़ के थाने का मामला।

काला जादू, दे दी गई बलि या बच पाई जान, दिल्ली का नौजवान आया काले जादू की चपेट में, अलीगढ़ के थाने का मामला। आजकल अपनी दुश्मनी निकलने के लिए हर तरह के जादूटोने करते है इससे बचने के कई तरह के उपाए भी होते है पर कई बार कुछ गलतियों की वजह से अपन जादूटोने फंस जाते है। कुछ ऐसी तरह उत्तर प्रदेश में जादूटोना कर नाबालिग की बलि देने का मामला आया सामने आया, चलिए जानते है पूरा माज़रा।

काला जादू

काले जादू के कई किस्से आजकल सोशल मीडिया पर सुनने में आ रहे है तो वैसे ही आपको एक किस्सा बताने जा रहे हैं जो कि उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश में जादू टोने के मामले में लड़के की बली का मामला सामने आया जैसा कि आपको बता दे। अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के पिलखना में जादू टोने द्वारा एक किशोर की बलि देने की कोशिश की गयी है मामले से जोड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वास्तव में रात के अंधेरे में 16 साल के अखिलेश की बलि दी जा रही थी। वो लड़का चीखता और चिलाने की आवाज कर रहा था .उसकी आवाज सुनकर बड़ी संख्या में गाओ के लोग वहाँ पर मौके पर पहुंचे। उसके बाद जब उन्होंने देखा कि अखिलेश के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए हैं और लाल कलर का सिंदूर भी उस पर लगया गया है। चलिए जानते है आगे क्या हुआ।

काला जादू, दे दी गई बलि या बच पाई जान, दिल्ली का नौजवान आया काले जादू की चपेट में, अलीगढ़ के थाने का मामला।

यह भी पढ़े रामायण से चली आई संजीवनी बूटी, आज के समय में है जीवित है, सेवन कर लिए इस जड़ी बूटी तो बन जायेगे अमर, जाने कहाँ पाई जाती है ये संजीवनी बूटी…

जैसा गाँव के लोग देख रहे है थे वही पर ही नारियल, हल्दी और सिंदूर की छींटे, तंत्र-मंत्र में काम आने वाली सामग्री और छुरा भी पड़ा था। उससे साफ पता चलता है की वहां जादूटोने हो रहे थे। वही जो लोग आये थे तो उसमे से किसी ने पुलिस में कॉल किया। उसके बाद वही उस लड़के से पूछा गया तो पता चला की लड़के ने बतया की मेरा नाम अखिलेश है और दिल्ली में रहता हूँ। वह कभी कभार अलीगढ़ में अपने कस्बा पिलखना स्थित घर पर आता-जाता रहता है अखिलेश की बतया तो वह रात में लगभग 8:30 बजे घर के सामने की गली में पेशाब करने गया था। तो उसी दौरान चार-पांच लोगो ने पकड़ लिया। जो शॉल और मफलर से अपना चेहरा ढ़के हुए थे वह अखिलेश को पकड़कर एक प्लॉट पर ले गए. वहां उसका मुंह, हाथ-पैर बांधकर जादू टोना करना करना शुरू कर दिया।

जैसा किसी न पुलिस को कॉल किया था तो सूचना मिलने के बाद मौके पर अलीगढ़ पुलिस आई फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इस मामले में क्षेत्राधिकारी बरला अभय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी है आरोपी जल्द ही पुलिस की जिरफ़्त में होंगे। अखिलेश को अपने घर बेज दिया गया है। और अखिलेश अभी इस समय सुरक्षित है।

यह भी पढ़े थाईलैंड का सबसे विचित्र एक पेड़ जिसमें उगती है लड़कियाँ, भगवान ने दिया श्राप, सालों-साल से सोच में पढ़े है लोग, जानिए इस दिलचस्प फल के बारे में…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now