कहीं आप भी तो नहीं खा रहे है नकली तरबूज और लीची ? बाजार में बेधड़क बिक रहे है ये नकली फल, मात्र 2 रुपए की चीज से ऐसे करें पहचान

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे है नकली तरबूज और लीची ? बाजार में बेधड़क बिक रहे है ये नकली फल, जी हाँ दोस्तों हाल ही में एक खबर सामने आयी है की बाजार में नकली तरबूज और लीची को बेचा जा रहा है, आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है कैसे आप पहचान कर सकते है।

मार्केट में बिक रहे है नकली तरबूज और लीची

दोस्तों बाजार में कई फल ऐसे होते है जिन्हें कई केमिकल और इंजेक्शन द्वारा पकाया जाता है, कई बार तो ऐसा होता है की हम बिना जाने ही इन फलो का सेवा करते चले जाते है जिससे हमे काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है दोस्तों लेकिन आज हम आपको बतायेगे की आप कैसे इन नकली फलो की पहचान कर सकते है वो भी बिना किसी समस्या के और बच सकते है सैकड़ों बिमारियों की चपेट में आने से, आईये विस्तार से जानते है।

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे है नकली तरबूज और लीची ?

यह भी पढ़ें भारत की राष्ट्रीय सब्जी, फायदे इतने की डॉक्टर की दवाएं भी फेल है इस सब्जी के आगे, जानिए इस सब्जी के लाभ

हानिकारक रंगो का किया जा रहा है इस्तेमाल

इन फलों को नकली हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इन्हें गलत तरीके से पकाया जा रहा है और इन्हें सुंदर और लाल दिखाने के लिए हानिकारक रंगों का प्रयोग हो रहा है दोस्तों बाजार में तरबूजों को अंदर से लाल दिखाने के लिए उसमें सिरिंज से लाल रंग डाल रहे हैं इसके साथ ही इन्हें मीठा बनाने के लिए शुगर सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वैसे ही हरी लीची को भी ये लोग लाल रंग के स्प्रे कलर से पेंट कर रहे हैं ताकि ये पकी हुई दिखाई दे लीची को मीठा बनाने के लिए इसमें छोटे-छोटे छेद कर के उन्हें शुगर सिरप में डाल दिया जाता है, फिर इन्हें बहार बेचा जाता है।

कैसे करें पहचान?

यदि आप भी किसी हानिकारक फल कसेवनकरने से बचना छाते है दोस्तों तो आप आसानी से इस फल को मात्र 2 रुपए की चीज के जरिये पहचान सकते है और इसमें आपको किसी तरह की कोई झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

  • आपको सिर्फ 2 या 5 रुपये का कॉटन खरीदना है और फिर उसे लीची के ऊपर रगड़ना है।
  • यदि लीची को रंगा गया होगा तो, कॉटन का रंग लाल हो जाएगा।
  • वैसे ही आपको पहले तरबूज को काट लेना और फिर उस पर कॉटन से रगड़ना है।
  • अगर तरबूज में रंग मिला होगा तो कॉटन लाल हो जाएगा।
  • अगर रंग नहीं मिला होगा तो कॉटन का रंग बेहद हल्का गुलाबी होगा।

यह भी पढ़ें BMW से भी महंगा बिकता है ये बकरा, 1 सप्ताह भी पालन किया तो बन जायेंगे खरबपति, खासों में खास है ये बकरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now