Jugaad Video: कभी नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़ प्लास्टिक की बोतल से होता है ऐसा कमाल की टंकी भरते ही बंद हो जाती है पानी की मोटर आज हम आपको ऐसा खतरनाक जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा इस वीडियो को देख सभी का दिमाग हिल ही गया है सभी इस विचित्र वीडियो को देख हैरान हैं। आइये आपको भी दिखाते हैं इसकी एक झलक।
प्लास्टिक की बोतल से जबरदस्त जुगाड़
इस वायरल वीडियो में एक अनोखा सेटअप नजर आ रहा है। जिसमे एक खुली जगह पर एक छोटी सी पानी की टंकी ऊंचाई पर लगी हुई है। वहीँ मोटर चालू करने वाले (MCB) को धागे की मदद से 2 लीटर वाली पुरानी सी बोतल बांध रखा है और बोतल में एक पतली पाइप को डाल रखा है और इसी पाइप से टंकी भरने पर ओवरफ्लो का पानी निकलता है। जैसे ही शख्स मोटर चालू करता है और टंकी भर जाती है और पानी ओवरफ्लो होता है, तो पाइप से बोतल में पानी भरने लगता है और पानी के वजन से MCB नीचे गिर जाती है। जिससे मोटर बंद हो जाती है इस अनोखे जुगाड़ को देख हर कोई इसकी खूब तारीफें कर।
देखें Jugaad
भाई ने कर दिया कमाल
इस कमाल के वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीँ सभी इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक बहुत बार देखा जा चूका है जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी डाला जा रहा है। इसे बहुत ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं शख्स ने कैप्शन में लिखा- एक आइडिया जो बदल सकता है आपकी जिंदगी। साथ ही, ईमानदारी से यह भी पता दिया कि यह कारनामा उसका नहीं है बल्कि ये क्लिप उसे वॉट्सऐप पर प्राप्त हुआ था। लेकिन उसने इसे प्रेक्टिकल करके कमाल कर दिया है।