Jugaad Video: शख्स ने गेहूं साफ करने का लगे जबरदस्त जुगाड़, सिर्फ दो चीजों से बन डाली शानदार मशीन, जुगाड़ देख लोग हुए इम्प्रेस…

Jugaad Video: शख्स ने गेहूं साफ करने का लगे जबरदस्त जुगाड़, सिर्फ दो चीजों से बन डाली शानदार मशीन, जुगाड़ देख लोग हुए इम्प्रेस… आज कल सोशल मीडिया पर कई ऐसे जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे लोग कई तरह के जुगाड़ लगाकर लोगो की खूब तारीफे बटोर लेते है और फेमस हो जाते है आज हम भी आपके लिए एक ऐसा की जुगाड़ू वीडियो लेकर आये है जिसे देख आप भी शख्स की काफी तारीफे करेंगे।

कूलर और स्टूल से बन डाली शानदार मशीन
गेहूं को साफ करने में काफी वक्त और मेहनत लगती है लेकिन अब इसके लिए बड़ी-बड़ी मशीनें आने लगी है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा देसी जुगाड़ लेकर आये है जिसमे शख्स ने सिर्फ कूलर और स्टूल की मदद स गेंहू साफ करने की शानदार मशीन बना डाली, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्लास्टिक के स्टूल को लोहे के कूलर पर रखा गया है स्टूल में चार छेद हैं, जिनमें से तीन को टेप की मदद से बंद कर दिया गया है इसी स्टूल के अंदर गेंहू भरा गया है जब कूलर चलता है तो स्टूल भी वाइब्रेट होता है और गेंहू धीरे-धीरे नीचे गिरने लगता है इस तरह कूलर के पंखे की हवा से उसमें मौजूद कचरा उड़कर साफ हो जाता है, इस देसी जुगाड़ को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
देखें VIDEO
देसी जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफो के पूल
इस शानदार जुगाड़ को लोग अपने घर भी अपना रहे है जिससे ये देसी जुगाड़ लोगों के काफी काम आ रहा है लोग शख्स के इस देसी जुगाड़ की काफी तारीफे कर रहे है साथ ही इस वीडियो पर अपने परिचितों से काफी चर्चा भी कर रहे है जिस वजह से ये देसी जुगाड़ लोगों में काफी तेजी से मशहूर हो रहा है।