Jugaad video: आप भी बनना चाहते है जुगाड़ू… तो सुई में धागा डालने का ये जबरदस्त जुगाड़ सिर्फ 10 सेकंड में करेगा आपका काम चुटकियों में आसान

Jugaad video: आप भी बनना चाहते है जुगाड़ू… तो सुई में धागा डालने का ये जबरदस्त जुगाड़ सिर्फ 10 सेकंड में करेगा आपका काम चुटकियों में आसान सोशल मीडिया पर कई लोग अपने तरह तरह के नये जुगाड़ लगाकर फेमस हो जाता है और लोगो की तारीफे बटोर लेते है, आज हम भी आपके लिए एक बेहतरीन जुगाड़ लेकर आये सुई में धागा डालने की झंझट होगी चुटकियों में खत्म, आईये जानते है इस बेहतरीन ट्रिक के बारे में।

सुई में धागा डालने की झंझट होगी 10 सेकंड में खत्म
शर्ट का टूटा बटन लगाना हो या कपड़े की सिलाई खुल गई हो, हम झट से सुई और धागा निकालते हैं और इसे सेकंड में सिलाई कर ठीक कर लेते हैं. लेकिन, क्या हो अगर सुई में धागा डालना आपको सबसे मुश्किल काम लगता हो? इस कमाल के जुगाड़ को अपनाकर आप भी सिर्फ 10 सेकंड में बड़ी असनी से सुई में धागा डाल सकते है।
इस बेहतरीन ट्रिक को अपनाये
यदि आपको भी बिना चश्मे के या किसी की मदद लिए बिना सुई में धागा डालना है तो सबसे पहले आप एक ब्रश लें और उसके ऊपर धागा सीधा रख दें। अब सुई की छेद को इस तरह धागे पर रखें कि उसके नीचे ब्रश की रेशाएं हों। अब टूथब्रश के रेशाओं पर धागा को रखते हुए एक तरफ से उंगलियों से पकड़कर रखें। अब इस धागे के ऊपर सुई को इसे तरह रखें कि धागा सुई के छेद के बीच में हो। अब सुई को नीचे की तरफ आप जैसे ही दबाएंगे, धागा अपने आप सुई के छेद के बीच आ जाएगा। अब आप चुटकियों से धागे को पकड़ें और खींच लें इस तरह बड़ी आसानी से धागा सुई के छोटे से छोटे छेद में भी डाल सकते है।
देखें VIDEO
लोगों ने शख्स की करि खूब तारीफे
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारी साइट्स पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे है और शख्स के इस बेहतरीन जुगाड़ की लोग काई ज्यादा तारीफे भी कर रहे है, लोग इस जुगाड़ को अपनाकर अपना सुई में धागा डालने का काम चुटकियों में खत्म कर रहे है।
यह भी पढ़ें Jugaad Video: शख्स ने भिड़ाया जबरदस्त जुगाड़…ट्रैक्टर में ही फिट कर दी बस, जुगाड़ देख लोगों के होश हुए हक्के-बक्के