Jugaad video: भाई ने आराम फरमाने के लिए लगाया जोरदार दिमाग, चलते ट्रक में बनाया झूला, वायरल हुआ वीडियो

Jugaad video: आजकल सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद ट्रेंड हो रही है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

भाई ने आराम फरमाने के लिए लगाया जोरदार दिमाग

इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसका दिमाग जुगाड़ में तेज ना चलता हो उन्हें बस एक मौके की खोज होती है और मौका मिलते ही वह ऐसा जुगाड़ करते हैं जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है इस बार तो सोशल मीडिया इस बात का अच्छा खासा गवाह है क्योंकि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो सोशल मीडिया पर ही देखने को मिले हैं हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे शख्स ने आराम करने के लिए लगाया है धमाकेदार जुगाड़।

यह भी पढ़े viral video: भाई के इस जुगाड़ ने दे दिया है सभी जुगाड़ों को मात, लगाया ऐसा जुगाड़ की देखकर आप भी हिल जायेंगे, नहाते हुए दिखा JCB से वायरल हुआ video

चलते ट्रक में बनाया झूला

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ने ट्रक के ऊपर रस्सी को बांधा है और चार राशियों को शख्स ने एक खत से चार पहियों में बढ़ने के बाद उन्हें ट्रक से बंधा है इस तरह खाट हवा में लटकी हुई है और शख्स उसे पर लेट कर फोन चला रहा है। अब ट्रक चल रहा है और खाट हिल रही है इस तरह शख्स मजे से झूलता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो

जैसा कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी log.kya.sochenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफ़ी कमेंट कर रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखा-‘ भाई ने फिजिक्स में Phd की हुई है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई न्यूटन के तीसरे नियम का इस्तेमाल कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- फिजिक्स ने आत्महत्या कर ली। वहीं एक यूजर ने लिखा- बस रस्सी टूटने की बात है।

देखें Video

यह भी पढ़े दूल्हे की माँ का ये डांस देखकर अच्छे-अच्छों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल्ल, हर स्टेप पर बजने लगी सीटियां, लड़कियां बोली-”हमें भी ऐसी सास चाहिए”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now