Jugaad Video: शख्स ने कार का टायर बांधकर बना दी दुनिया की सबसे अनोखी Ice Cream, वीडियो देख आप भी पड़ जायेंगे हैरत में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा है है जिसमे शख्स ने दुनिया की सबसे अनोखी ice cream बनायीं है कार के टायर बांधकर कर दिया ये कमाल यदि आप घर पर आइसक्रीम बनाते हैं तो इसमें आपको काफी समय लग जाता है लेकिन ये काम इस वीडियो में शख्स ने कुछ ही समय में कर दिखाया है जिससे लोग काफी हैरानी में पड़ गए हैं।
अनोखी ice cream देख लोगो का ललचाया मन
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कैसे शख्स कार के टायर से एक बहुत ही अनोखी ice cream बनायी है जो दिखने में काफी टेस्टी लग रही है। वीडियो में आप देख सकते है शख्स सबसे पहले कार के टायर में लगे थर्मल फ्लास्क को निकालता है। और फिर उसमें अंदर से स्टील का डिब्बा निकालकर उसमें दूध, अंडा, ओरियो बिस्कुट और चीनी डाल देता है। उसके बाद स्टील कंटेनर को वापस ऑरेंज बॉक्स में डालकर बर्फ, आइस्क्रीम सॉल्ट से ढँक देता है। इसके बाद गाड़ी को कुछ देर घुमाता है और इस तरह से आइस्क्रीम तैयार हो जाती है इस ice cream को देख लोगो के मुँह में पानी आ गया है।
देखें video
कमाल का जुगाड़ था भाई
इस वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है जिससे शख्स का ये शानदार जुगाड़ लोगो के बीच काफी मशहूर हो रहा है। लोग अपने घर में भी ice क्रीम बनाने के इस शानदार जुगाड़ को अपना रहे है ये ice cream बनाने का ये जुगाड़ लोगो के काफी ज्यादा काम आ रहा है लोग इस वीडियो को अपने परिचितों को भी काफी शेयर कर रहे है।