Jugaad Video: पेड़ से अमरुद तोड़ने का शख्स ने लगाया जबरदस्त जुगाड़, शख्स के देसी जुगाड़ के आगे इंजीनियरों ने भी टेके गुठने…आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसी जुगाड़ू वीडियो वायरल होते है जिन्हें देख इन पर यकीन करना नामुमकिन हो जाता है, लोग तरह तरह का दिमाग लगाकर सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते है हल ही में सोशल मीडिया पर शख्स के पेड़ से अमरुद तोड़ने का जबरदस्त जुगाड़ लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

जबरदस्त जुगाड़ लगाकर लोगो में हो रहा है मशहूर
सोशल मीडिया पर शख्स का जबरदस्त जुगाड़ लोगो में काफी तेजी से मशहूर हो रहा है लोग इस जुगाड़ की काफी तारीफे कर रहे है, वीडियो में एक आदमी को एक लंबी छड़ी का उपयोग करते हुए दिखाया गया है, जिसके अंत में एक प्लास्टिक की बोतल है, आदमी पेड़ से फल तोड़ने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने एक जुगाड़ का इस्तेमाल किया, जो बोतल के पीछे चार हिस्सों में खुलता है और फल पकड़ने के बाद बंद हो जाता है। आपको बता दें कि इस अनोखे जुगाड़ को देखकर अच्छे से अच्छे इंजीनियर भी दंग रह गए है।
देखें VIDEO
जुगाड़ देख लोगो ने करी खूब तारीफे
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी धमाल मचा रहा है लोग इस देसी जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे है कुछ लोग तो इस जुगाड़ को अपना कर अमरुद तोड़कर खाने का मजे भी ले रहे है, किसान के इस खुरापाती दिमाग के आगे इंजीनियरों ने भी गुठने टेक लिए है।