Jugaad Video: शख्स ने ईजाद कर दी बिना पैडल वाली साइकिल, वीडियो देख लोग आपके भी उड़ जायेंगे होश आज के समय हर व्यक्ति किसी न किसी चीज का जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया पर फेमस हो जाता है हाल ही में एक शख्स ने बिना पैडल वाली साइकिल का अविष्कार कर सोशल मीडिया पर लोगो की खूब तारीफ बटोर ली। इस बिना पैडल वाली साइकिल को देख लोग काफी हैरानी में है और इसे बहुत पसंद कर है जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर रफ़्तार से वायरल हो रहा है।
बिना पैडल वाली साइकिल का लुक देख लोग हुए हैरान
इस पैडल वाली साइकिल का लुक देख लोग काफी चौंक गए है और सोच विचार कर रहे है की आखिर इस बिना पैडल वाली साइकिल का अविष्कार कैसे हुआ वायरल वीडियो में शख्स का कहना है कि ऐसी साइकिल जिसका ना ही पैडल है, ना मोटर है, ना ही कोई इंजन है। फिर ये आगे कैसे जाएगी? तो यहां पे मैंने क्या किया है… एक पुरानी साइकिल कबाड़ से ली उसका आगे का हिस्सा जैसा था वैसा लिया है… इसके बाद वेल्डिंग करके एक चकोर स्ट्रक्टर बनाया है। इसके ऊपर दोस्तों कपड़ा आएगा, जो आपको बारिश से बचाएगा वह तैयार होना बाकी है। इसके बाद शख्स साइकिल के पिछले टायर को दिखाकर कहता है – यह टायर छोटे बच्चों की साइकिल का है। लेकिन इस साइकिल को आगे लेके जाना कैसे है? शख्स फिर साइकिल की सीट दिखाता है, जो एडजस्टेबल है। इसके बाद शख्स पैर से साइकिल को आगे की तरफ धकेलता है, जिसके बाद साइकिल अपने आप आगे की तरफ बढ़ने लगती है।
देखें वीडियो
वाह! क्या गजब का जुगाड़ है भाई
इस बिना पैडल की साइकिल का गजब का जुगाड़ लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोगो के लिए ये बिना मोटर और इंजन की साइकिल काफी उपयोगी है इसलिए लोग इस जुगाड़ से बहुत इंप्रेस हो वीडियो पर काफी अछि प्रतिक्रियायें दे रहे है।