Jugaad Video: शख्स ने मात्र 20 रुपए में कूलर से निकाली AC जैसी हवा, जुगाड़ देख इंजीनियरों ने टेके घुटने… इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के गजब जुगाड़ लगाकर लोगो की तारीफे बटोर लेते है कभी कोई साइकिल को मोटर साइकिल में बदलने का जुगाड़ लगा लेता है तो कभी कोई सुई में धागा डालने का जुगाड़ लगाकर लोगो में हानि से मशहूर हो जाते है हाल ही में एक शख्स ने मात्र 20 रुपए में कूलर से निकाली AC जैसी हवा निकालकर लोगो का दिमाग किया ठंडा।
वाह! भाई क्या गजब जुगाड़ लगाया
इस भयंकर गर्मी में लोग काफी पेरशान हो रहे है ऐसे में लोगो के पंखे और कूलर के बिजली का खर्च आये दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन क्या आप भी मात्र 20 रुपए में AC जैसी हवा का आंनद लेना चाहते है तो ये बेहरीन जुगाड़ आएगा आपके काम, वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे शख्स ने मात्र 10 रुपए खर्च कर के पुराने कूलर से AC जैसी हवा निकाल दी वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स कुछ मटकों को तोड़कर उन्हें कूलर में डाल देता है इसके बाद एक मटके में पाइप फिट कर कूलर में पानी भर देता है फिर मटके को कूलर में फिट कर देता है इससे कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देने लग जाता है।
देखें VIDEO
जुगाड़ देख लोग हुए कूल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोग शख्स के इस कमाल के जुगाड़ की काफी तारीफ कर रहे है जिससे शख्स लोगो में काफी मशहूर हो गया है। इस देसी जुगाड़ को लोग अपने घर पर भी AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए आजमा रहे है। लोग इस शानदार जुगाड़ को अपने परिचितों को भी काफी शेयर कर रहे है।