JUGAAD: आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया तगड़ा जुगाड़ स्मार्ट वर्क से किया सभी को हैरान वायरल वीडियो में दिखा काम करने का शानदार तरीका

JUGAAD: आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया तगड़ा जुगाड़ स्मार्ट वर्क से किया सभी को हैरान वायरल वीडियो में दिखा काम करने का शानदार तरीका वीडियो में बच्चा एक गजब का स्मार्ट जुगाड़ लगाता नजर आ रहा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्मार्ट वर्क से आगे निकल जाते हैं। यूं तो हर किसी के काम करने का तरीका अलग होता है, लेकिन कुछ लोग अपने काम में भी खुशी ढूंढना जानते हैं, हाल ही में एक बच्चे ने भी कमाई के लिए एक ऐसा जुगाड़ ढूंढ ही निकाला जिससे लोग उसके ठेले पर आने लगे और लड़का अपनी जुगाड़ में सफल होने लगा।

JUGAAD: आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया तगड़ा जुगाड़ स्मार्ट वर्क से किया सभी को हैरान वायरल वीडियो में दिखा काम करने का शानदार तरीका

यह भी पढ़ें Inverter: ये झटका मशीन करेगी जानवरों का खत्मा फसलों को सुरक्षित रखने के साथ करेगी आपके खेतों की निगरानी

वीडियो में दिखाया कमाल का आईडिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लड़का हाईवे किनारे डांस करते हुए राह चलती गाड़ियों को किनारे की तरफ रुकने का न्योता देता नजर आ रहा है। इस बीच जहां कई गाड़ियां बिना रुके ही चलती बनती दिखाई पड़ रही हैं, वहीं कुछ लोग बच्चे के इस तरीके से काफी प्रभावित होते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है की आम के ठेले के पास एक शख्स खड़ा हुआ, जिसकी बच्चा मदद करता दिखाई पड़ रहा है। बच्चे की यह तकनीक काफी काम आ रही है। और लोग उससे काफी प्रभावित भी हो रहे हैं। जिससे बच्चा काफी खुश होता नजर आ रहा है।

देखें वीडियो

JUGAAD: आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया तगड़ा जुगाड़ स्मार्ट वर्क से किया सभी को हैरान वायरल वीडियो में दिखा काम करने का शानदार तरीका

लोग हुए आश्चर्य

23 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे की लगन की मैं तारीफ करता हूं, लेकिन यह तरीका सुरक्षित नहीं है। जहां कुछ लोग बच्चे के उस अंदाज और डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘जिंदगी एक सर्कस है। बच्चे की इस सोच की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं और उसे इस काम के लिए शाबाशी दे रहे हैं। कई लोगों को बच्चे का वीडियो काफी फनी भी लग रहा है।

यह भी पढ़ें Dual AC: मात्र 5000 में मिल रहा है ‘गरीबों का AC’ फीचर्स हैं इतने लाजवाब की हर मौसम की कर देंगे छुट्टी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now