Jugaad: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से साइकिल के पहिये को बना दिया कल्टीवेटर, नुकीले दांतों से करेगा खेतों की मिटटी को मुलायम

Jugaad: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से साइकिल के पहिये को बना दिया कल्टीवेटर, नुकीले दांतों से करेगा खेतों की मिटटी को मुलायम आज कल सोशल मीडिया पर कई अनोखे वीडियो वायरल हो रहे है लेकिन हाल ही में वायरल देसी जुगाड़ का यह तरीका लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है जिसे देख सभी हैरान है। हर कोई इस जुगाड़ को शेयर कर रहा है जिससे की ये जुगाड़ जरूरतमंद किसानों तक पहुँच सके और वे इसका फायदा उठा सके।

यह भी पढ़ें Business Idea: ढैंचा बन रहा है किसानों के लिए वरदान, हरा सोना कहलाने वाली ये खाद करेगी यूरिया की छुट्टी जानिए क्या है खासियत

वायरल वीडियो में दिखा अनोखा जुगाड़

इस वीडियो में दिखाया जा रहा है की एक व्यक्ति ने जुगाड़ करके साइकिल को ट्रैक्टर में के काम के लिए तैयार कर दिया है।शख्स ने साइकिल पर एक उपकरण लगाया है जो ट्रैक्टर के साथ मिलाने पर खेतों में शानदार तरीके से काम करेगा। इसमें दांते लगाए गए हैं जो साइकिल के पीछे जमीन चीरने के काम में आते हैं। इस शानदार जुगाड़ को देख हर कोई हैरानी में पड़ा हुआ है।

देखें वीडियो

Jugaad: शख्स ने अनोखे जुगाड़ से साइकिल के पहिये को बना दिया कल्टीवेटर, नुकीले दांतों से करेगा खेतों की मिटटी को मुलायम

जुगाड़ को लोग कर रहे हैं काफी पसंद

इस वायरल वीडियो को creative science नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जहाँ लोग इसे देख काफी हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक कई लाइक्स और कमैंट्स मिल चुके है कई लोगों ने इस साइकिल की सराहना की है लोग इस साइकिल को काफी शेयर कर रहे हैं जिससे ये वीडियो काफी फेमस हो गया है।

यह भी पढ़ें कॉकरोच की खेती करके इस जगह किसान कमा रहे है करोड़ों रुपए, जानिए आखिर यहाँ लोग क्यों करते हैं कॉकरोच की खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now