Jugaad: भाई ने लगाया धमाकेदार जुगाड़ पानी भरने वाली टंकी से बना डाला शानदार कूलर की AC भी फेल, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

Jugaad: भाई ने लगाया धमाकेदार जुगाड़ पानी भरने वाली टंकी से बना डाला शानदार कूलर की AC भी फेल, डियो में देख आपके भी ढीले हो जायेंगे दिमाग के पेच।

पानी भरने वाली टंकी से बनाया शानदार कूलर

जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता जुगाड़ के मामले में हमारा देश हमेशा से अव्वल नंबर पर है जैसा कि इस जुगाड़ वीडियो को देखकर आप इस शख्स के फैन हो जाएंगे जिसने यह कारनामा कर दिखा दिया हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों ने भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एक शब्द बढ़कर एक तरीके अपना आए हैं एक और जहां कुछ लोगों ने दीवार पर में परमानेंट कलर लगवा लिया है और कुछ लोगों ने इट सीमेंट से ही कलर बना लिया है लेकिन इस शख्स ने ऐसा जुगाड़ करके दिखा दिया है जिसे आपके दिमाग के सारे नट हिल जाएंगे। शख्स ने अपने जबरदस्त जुगाड़ से एक पानी भरने वाली टंकी से कूलर बना दिया है।

Jugaad

यह भी पढ़े Desi jugaad: गर्मी से बचने के लिए भाई ने लगाया देसी जुगाड़ बना दिया चलता-फिरत घर, 5 स्टार होटल भी हो गए फेल, देखें Video

इस तरह से बनाया कूलर

जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की शख्स ने एक पानी वाली टंकी को चरों तरफ से काटा है। जिससे की वो कूलर की तरह टंकी में घास लगा सके साथ ही उसमें प्लास्टिक फैन, पानी की मोटर, आदि जैसी जरूरी चीजें फिट कर दिया है और आप वीडियो में देख सकते है की फैन के ऊपर 2 बटन भी लगी है जिससे की कूलर चालू- बंद कर सके। जब शख्स कूलर को चलाकर दिखता है तो वह बढ़िया चलाता हुआ दिखाई देता है।

लोगो ने दिए रियेक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हम आपको बता दे की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी @vikramv5840 अकाउंट पर पोस्ट किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा – इससे अच्छा खरीद के ले आता। इस वीडियो को करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा – ITI इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग। दूसरे ने लिखा – ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। जहां तमाम यूजर्स ने शख्स के आविशष्कार तारीफ की, वहीं कुछ ने लिखा कि ये क्या बवाल बना दिया है।

देखें Video

यह भी पढ़े Desi jugaad: शख्स का ये धमाकेदार जुगाड़ हिला देगा आपका दिमाग गर्मी से बचने के लिए है निंजा टेक्निक, देखें Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now