Jokes 2024: जीजा-साली के ये शानदार जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल

Jokes 2024: जीजा-साली के ये शानदार जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आज कल लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। रोज हंसना हमे सेहतमंद बनाता है जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। जिससे हम बहुत सी बिमारियों से बचे रहते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही जोक्स जो आपके दिन को बना देंगे खुशनुमा।

Jokes 2024: जीजा-साली के ये शानदार जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल

यह भी पढ़ें GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

जीजा- अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ। यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुए? 
साली- एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं।

पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया।
महिला वेटर- सर क्या लेंगे?
पप्पू- आपका नंबर
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई।

बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों? 
संता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है। 

Jokes 2024: जीजा-साली के ये शानदार जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश

पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं…?
पति- पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू…!

पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now