jocks of Santa banta: संता-बंता के ये जोक्स हँसा-हँसाकर दुखा देंगे आपका पेट, पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू
jocks of Santa banta
हँसना-मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभकारी माना जाता है। हंसते रहने से हमारी सेहत में काफी अच्छे परिवर्तन आते हैं। साथ ही हमारा मानसिक विकास भी होता है और हम मस्तिष्क से स्वस्थ रहते हैं। हंसते रहने से हमारे शरीर के कई रोग बीमारियां दूर हो जाते हैं और हम इनसे छुटकारा पा लेते हैं। हंसना मुस्कुराना एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है जो हमें दिन में एक बार जरूर करना चाहिए। इसके लिए हमें कोई भी समय नहीं लगता है। यदि हम हंसते और मुस्कुराते रहते हैं तो हमारा जीवन भी काफी ज्यादा स्वस्थ रहता है। इन जोक और चुटकुले की सहायता देखकर आप भी दिन में हंस सकते हैं जिससे आपका भी बहुत ही अच्छा दिन जाएगा और आप भी जीवन भर स्वस्थ रहेंगे और कई बीमारियों से छुटकारा पा लेंगे तो चलिए आज हम भी आपके लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिससे आपको काफी ज्यादा हंसी आने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं। हंसी का पिटारा।
पप्पू- आइए चाचा जी, चाय पीजिएगा।
चाचा बतोले- अरे ना रे, मैंने छोड़ दी चाय पीना।
पप्पू- क्या बात कर रहे हैं? क्यों?
चाचा बतोले- तेरी चाची, गंवार औरत, अनपढ़, बेवकूफ कहीं की।
पप्पू- क्या किया चाची जी ने?
चाचा बतोले – न जाने। कैसी चाय पीला दी? मेरी आंख फूट गई।
पप्पू- अरे चाचा…. न चाची की गलती है न चाय की, बस अगली बार जब चाय पीना तो कप से चम्मच निकाल लेना।
मास्टर जी- बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा…?
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त…?
गप्पू खड़े होकर बोला- सर, चप्पल…!
फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की गप्पू की पिटाई…
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई,
वो उन्हें लेकर अस्पताल गया…
डॉक्टर ने कहा – दो टेस्ट होंगे!
पप्पू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा –
हे भगवान अब क्या होगा…
मेरी मां तो अनपढ़ है…!
संता – हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं।
बंता – वो क्यों…?
संता – हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है…!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे, तो
उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें…!
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!