Jija-Saali Hindi Jokes: जीजा-साली के जोक्स पढ़कर आपकी भी कंट्रोल नहीं हो पायेगी हंसी, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES आइये आपको सुनाते हैं सारे जोक्स।
Hindi Jokes
वैसे तो हमें हंसने के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं होती, किंतु आज के जमाने में लोग हंसना बहुत ही ज्यादा भूल गए हैं। जिसके कारण उन्हें कई बीमारियां घेर लेती है और वह बीमारियों का शिकार हो जाने के कारण अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं और बहुत ही ज्यादा निराश हो जाते हैं। जोक्स और चुटकुले तनाव भरी जिंदगी को कम करने में बहुत ही सहायक होते हैं। यही हंसने का एकमात्र साधन भी माने जाते हैं। आज की दुनिया में लोगों को चुटकुलों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रोजाना चुटकुलों और जोक्स का एक नया समूह लेकर आते हैं। आज भी हमने एक नया समूह आपके सामने प्रस्तुत किया है जिसे सुनकर आपको भी बहुत ही ज्यादा हंसी आने वाली है।
यह भी पढ़ें Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
साली- जीजा अगर मैं आपकी गालों को चूम लूं, तो क्या करोगे
जीजा- बाबाजी के पास जाऊंगा
साली- वो क्यों?
जीजा- यह बताने की कृपा आनी शुरू हो गई है
साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि
की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो
और भगवान् मजे लेने के मूड में हों
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा…
और मन ही मन सास ससुर से पूछ डाला….
सुनो ससुर जी…
आपके यहां रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया।
बेचारा जीजा
लड़की – सर मेरी तबियत बहुत खराब हो रही हैं,
कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता।
डॉक्टर – फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह शाम खाने के बाद,
दो फोटो डालो, बिना एडिट की हुयी।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हसेंगे ठहाके लगाकर, पढ़िए सारे JOKES