JH Ev Alfa K1 की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धमाल मचा रही है, जिसके चलते लोग इस स्कूटर को खरीदने के लिए बेहद उत्सुक है, आईये अब इस आर्टिकल के जरिये जानते है इसके फीचर्स और टॉप स्पीड के बारे में।
JH Ev Alfa K1
अगर आप भी एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो हाल ही में JH Ev Alfa K1 की शानदार रेंज और फीचर्स बाजार में धूम मचा रहा है। साथ ही इस शानदार स्कूटर को देख लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं और इसे भी कीमत पर अपना बनाना चाह रहे हैं। लोग इस बाइक को खरीदने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं और इसकी कमाल के फीचर्स का फायदा उठाना चाह रहे हैं लिए अब इसके फीचर्स और बेहतरीन कीमत के बारे में जानते हैं।
JH Ev Alfa K1 फीचर्स
JHEV Alfa K1 सिर्फ रफ्तार और रेंज के मामले में ही आगे नहीं है, बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी आगे है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे आप अपने फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल या म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। साथ ही, स्कूटर में नेविगेशन की सुविधा भी है जो आपको रास्ता बताने में मदद करेगी। सुरक्षा के मामले में भी JHEV Alfa K1 कोई कमी नहीं छोड़ती है। स्कूटर के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो आपको इमरजेंसी में संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, स्कूटर में टेलीस्कोपिक और हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिया गया है, जो खराब रास्तों पर भी आपको आरामदायक सफर का अनुभव कराता है।

JH Ev Alfa K1
JH Ev Alfa K1 टॉप स्पीड
JHEV Alfa K1 को देखते ही आपका दिल जीत लेगी। इसकी स्पोर्टी डिजाइन, आकर्षक हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स इसे सड़क पर दूसरों से अलग बनाती हैं। साथ ही, स्कूटर में दिया गया डिजिटल स्पीडोमीटर और स्मार्ट कंसोल ना सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि आपको राइड के दौरान जरूरी सारी जानकारी भी देता है।लेकिन स्कूटर देखने में अच्छी लगने के साथ-साथ चलने में भी दमदार है। इसमें लगी 3000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर स्कूटर को 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ाने में सक्षम है। वहीं, एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर आपको 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है।
JH Ev Alfa K1 कीमत
इस शानदार स्कूटर के फीचर्स देख कोई भी इसे खरीदने के लिए उत्सुक हो जायेगा इस स्कूटर की कीमत 1. 27 लाख है, इसे आप कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते है और इसके तूफानी फीचर्स का फायदा उठा सकते है तो देर न कीजिये आज ही घर लें आये ये फर्स्ट क्लास स्कूटर।