जीरे में लगी आग 500 रूपये प्रति किलो की तेजी, सोने के भाव में मिल रहा जीरा किसान झोला भर-भर के कमा रहे पैसे

जीरे में लगी आग 500 रूपये प्रति किलो की तेजी, सोने के भाव में मिल रहा जीरा किसान झोला भर-भर के कमा रहे पैसे जीरे का भाव 64 हजार रुपया किण्टल होने से किसान खुश नज़र आ रहे है। वर्ष 2023 में जीरा के भाव ने नया इतिहास रच दिया है। जीरा के भाव ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बना दिया है। जीरा के भाव में अचानक ₹500 प्रति किलो से भी अधिक तेजी देखने को मिली है। पिछले दिन की बात की जाए तो अकेले जीरे का कारोबार 1 दिन में 2 करोड़ से अधिक का रहा था। जीरा के भाव ने सभी को हिलाकर रख दिया है वहीं इतने अधिक भाव मिलने की वजह से जीरा किसानों की मौज हो गई है।

किसान झोला भर-भर के कमा रहे पैसे

जीरा के भाव ने नया इतिहास रचा है। जीरा के भाव ने तेजी पकड़ते हुए 60805 रूपए प्रति क्विंटल का आंकड़ा पार कर लिया है। जीरा के भाव में इतिहास में पहली बार इतनी भयानक तेजी देखने को मिली है। जीरा के मंडी भाव में लगातार दिख रही तेजी से जीरा किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है। जीरा के भाव में तेजी आने का मुख्य कारण विदेशों में खराब मौसम के चलते हैं जीरा का उत्पादन एवं जीरा की तेजी से बढ़ रही मांग है। विदेशों और देश में लगातार जीरा की मांग बढ़ने की वजह से जीरा के भाव में भयानक तेजी देखने को मिल रही है।

जीरे में लगी आग 500 रूपये प्रति किलो की तेजी, सोने के भाव में मिल रहा जीरा किसान झोला भर-भर के कमा रहे पैसे

यह भी पढ़े ये फसल किसानो के लिए किसी हरे सोने से कम नहीं, कर ली एक बार खेती तो होगा लाखों मुनाफा

सोना के बराबर जीरा

वर्तमान में जीरा के भाव सोने के भाव से भी अधिक चल रहा है यानी कि वर्तमान में 12 ग्राम सोने का भाव 60000 है, वहीं 1 क्विंटल जीरा का भाव 60,000 के करीब पहुंच चुका है। ‌ जीरा के मंडी भाव में सिर्फ एक ही दिन में 5500 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। ‌ जीरा के भाव में अचानक इतना उछाल आने की वजह से मंडी में हलचल हो गई और जीरा लेकर मंडी पहुंचे किसानों के चेहरे खिल उठे। ‌ आंकड़ों में बताया गया है कि ईश्वर से जीरा की बुवाई भी कम हुई और खराब मौसम के चलते हैं जीरा के उत्पादन पर भारी असर पड़ा था। जीने का उत्पादन तो कम हुआ ही साथ ही बाजार में जीरा की मांग भी अचानक बढ़ गई। मांग बढ़ने से जीरा के भाव में अचानक इतना उछाल देखने को मिला।

घरेलु बाजार मैं रिकॉर्ड टूटेंगे

जीरे के भाव में लगातार इतना उछाल देखने को मिल रहा है तो साफ मालूम हो रहा है कि भारतीय घरेलू बाजार में भी जीरा के भाव इस बार रिकार्ड तोड़ेंगे और जीरा के भाव में भारी तेजी देखने को मिलेगी। भाव में तेजी आने के बाद नागौर मंडी में ही अकेले जीरे का कारोबार 2 करोड़ 30 लाख रुपए के करीब रहा था। इसी के साथ साथ बताया जा रहा है कि अगर जीरा की मांग ऐसी ही बनी रही तो आने वाले समय में जीरा के भाव में और भयानक उछाल देखने को मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में जीरा आम आदमी की पहुंच से दूर हो सकता है वही मांग को देखते हुए जीरा के भाव में और भी तेजी देखी जा सकती है। ‌

यह भी पढ़े सिर्फ बकरी पालन से शख्स 1 लाख रूपये महीना कमा रहा, देखिये कैसे बदली युवा किसान की किस्मत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now