intresting Quiz: आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे से एक मात्रा हटाने पर लड़की का नाम आता है? दम है तो दीजिये जवाब… सोशल मीडिया पर कई सवाल वायरल होते रहते हैं ये काफी रोचक होते हैं और लोग इन्हे जानना चाहते हैं जिससे उनकी दिमागी शक्ति का विकास होता है। इस तरह के सवाल कई बार परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं जिस कारण इनका पता लगाना सभी के लिए जरुरी होता है खास तौर पर उन लोगों के लिए जो परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हों। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाये हैं।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: लड़की से उसका नाम पूछने पर उसने बताई यह तारीख 12-01-2001, बताएं क्या है उसका नाम?
सवाल 1 – क्रिकेट का सबसे पहला विश्व कप किस देश ने जीता था?
जवाब 1 – क्रिकेट का सबसे पहला विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता था.
सवाल 2 – वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है पर हिलता नहीं है?
जवाब 2 – बता दें कि वह चीज तापमान है, जो ऊपर नीचे होता है पर हिलता नहीं है
सवाल 3 – वह कौन सी चीज है, जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खाई नहीं जाती?
जवाब 3 – वो चीज है प्लेट और चम्मच, जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खाई नहीं जाती.
सवाल 4 – वह कौन है, जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते हैं?
जवाब 4 – अक्सर ऐसा तब कहा जाता है, जब हमें गुस्सा आता है.
सवाल 5 – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहा जाता है.
सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे मर्द छिपाता है पर औरत सबको दिखाती है?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है पर्स, जिसे हर मर्द अपनी पॉकेट में छिपा के चलता है, लेकिन औरतें उसे लटका के चलती हैं.
सवाल 6 – आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे से एक मात्रा हटाने पर लड़की का नाम आता है?
जवाब 6 -दरसल, लड़की का नाम होगा पलक, पालक ऐसी सब्जी है जिसमे से एक मात्रा हटाने पर पलक नाम आता है
यह भी पढ़ें intresting Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है? दम है तो दीजिये जवाब…