Interesting Quiz: वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनता है? दम हो तो दो जवाब…..आज कल इंटरव्यू में भी कई उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं जिनका उत्तर दे पाना हम सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। जिस कारण कई बार हम कई कंपनियों द्वारा फेल कर दिए जाते हैं जिससे हमारा काफी नुकसान होता है ऐसे में GK के बारे में पूरी जानकारी होना हमारे लिए काफी जरुरी हो जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाये हैं जिनका उत्तर जान आप भी नहीं कर पाएंगे इनपर यकीन।

1.आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
Ans: :मोमबत्ती
2. ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
Ans: टी बैग
3. आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे हम देख सकते हैं पर छू नहीं सकते?
Ans: सपने

4. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
Ans: लौंग
5. दुनिया की इकलौती ऐसी कौन सी चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती है?
Ans: पसीना
6. वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनता है?
Ans: बोतल का ढ़क्कन
यह भी पढ़ें आँखों की पट्टी हटाकर सिर्फ 3 सेकंड में खोजिये 4 अंक, मान जायेंगे आप भी हैं चतुर बादशाह