Interesting Quiz: वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता है? 99% लोग नहीं दे पाए है इसका जवाब
Interesting Quiz
सोशल मीडिया पर कई को इस प्रतियोगिता वायरल होती है जो हमारे आईक्यू लेवल की जांच करने के लिए बनाई जाती है। इन क्विज प्रतियोगिता में कई ऐसे रोमांचक प्रश्न हमसे पूछे जाते हैं जिनका जवाब हमारे पास नहीं होता। इनका जवाब नहीं दे पानी पर कई बार हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और हम लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं और कई मुश्किल सवाल और पहेलियां को हल नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिसका जवाब ढूंढने में आपको काफी आनंद आएगा। साथ ही आप इस क्विज प्रतियोगिता को अपने दोस्तों और बड़े भाई बहनों के साथ मिलकर भी सुलझा सकते हैं जिससे आप दोनों का आईक्यू लेवल पड़ेगा और आपकी मानसिक शक्ति भी बढ़ेगी तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह खास क्विज प्रतियोगिता।
सवाल 1 – बताएं आखिर “ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक” की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब 1 – दरअसल, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना साल 1939 में की गई थी.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर दवाई के तौर पर खाई जाने वाली कैप्सूल की लेयर किस चीज की बनी होती है?
जवाब 2 – बता दें कि दवाई के तौर पर खाई जाने वाली कैप्सूल की लेयर स्टार्च (Starch) से बनी होती है.
सवाल 3 – बताएं आखिर जुड़वा शहर (Twin City) के नाम से भारत के किन दो शहरों को जाना जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, हैदराबाद और सिकंदराबाद को भारत के जुड़वा शहर (Twin City) के नाम से जाना जाता है.
सवाल 4 – कार्ल मार्क्स (Karl Marks) की मृत्यु किस देश में हुई थी?
जवाब 4 – बता दें कि कार्ल मार्क्स की मृत्यु यूनाइटेड किंगडम के लंदन शहर में हुई थी.
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किसको सिपहसालार के नाम से जाना जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, कुतुबुद्दीन ऐबक को ही सिपहसालार के नाम से जाना जाता है.
सवाल 6 – बताएं आखिर ऐसा कौन है जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता है?
जवाब 6 – बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि “मनुष्य” ही है. दरअसल, यहां सुबह का मतलब है बचपन, दोपहर का मतलब है जवानी और शाम का मतलब है बुढ़ापा, जो जीवन के तीन प्रहर होते हैं. बचपन में बच्चा घुटनों के बल चलता है इसलिए 4 पैर, जवानी में 2 पैरों पर और बुढ़ापे में मनुष्य लाठी के सहारे चलता है, इसलिए 3 पैर कहा गया है।
सवाल 7 – किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब 7 – भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.
सवाल 8 – ऐसी कौन सी जगह है जहां 5 लोग जाते हैं और 6 वापस आते हैं?
जवाब 8 – एक विवाह और दूसरा हॉस्पिटल जहां किसी बच्चे का जन्म हुआ हो.
सवाल 9 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 9 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है? क्या आप दे सकते है इसका जवाब…यह भी पढ़ें