Interesting Quiz: वो कौन-सा फल है जिसे अमीर से अमीर व्यक्ति भी पैसे से नही खरीद सकता ? 90% लोगों को नहीं पता सही उत्तर आज कल कई परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनसे हमारा दिमाग घूम जाना आम बात है क्योंकि इस सवालों का जवाब होता कुछ और है और हम सोचते कुछ और हैं जिस कारण हम इसका गलत उत्तर दे देते हैं जिसके बाद हम कई बार बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में फेल हो जाते हैं। IAS जैसे एग्जाम में इस तरह के सवाल पूछे जाना आम बात है जिससे सभी के दिमाग को भ्रम होता है लेकिन इनका जवाब बहुत ही सरल होता है उस समय जो भी अपने दिमाग का उपयोग कर लेता है वो आसानी से इन परीक्षाओं को पार कर लेता है।

सवाल- किस देश का बॉर्डर दुनिया में सबसे लंबा है?
जवाब- कनाडा
सवाल- वो कौन-सा फल है जिसे अमीर से अमीर व्यक्ति भी पैसे से नही खरीद सकता ?
जवाब- मेहनत का फल
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर कौन सा है?
जवाब- टोक्यो

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते?
जवाब- कसम
सवाल- वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?
जवाब- सूरज
सवाल- ऐसी कौन की चीज है जलता भी नहीं है और डूबता भी नहीं है?
जवाब- बर्फ