interesting Quiz: किस मछली के होंठ और दांत मनुष्य की तरह होते है ? क्या आप जानते है इसका जवाब…
interesting Quiz
आजकल जीके के कई सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी का क्रेज ज्यादातर बढ़ता ही जा रहा है सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता इसमें कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कि आपकी बस के बाहर होते हैं लेकिन आपको सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है लेकिन कुछ ऐसे प्रश्नों का जवाब भी जानना आवश्यक है जिनको कई लोग सुलझा नहीं पाए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जिनसे आपका सामान्य ज्ञान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा तो आईए जानते हैं इन सवालों के सही जवाब।
सवाल 1 – छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
जवाब 1 – फिजी को छोटा भारत कहा जाता है.
सवाल 2 – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 2 – पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: किस जानवर का दूध पिने से दिमाग तेज होता है ? 99% लोग नहीं दे पाए हैं सही जवाब…..
सवाल 3 – बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 3 – बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग भारत घूमने के लिए नहीं आ सकते हैं?
जवाब 4 – दरअसल, नॉर्थ कोरिया के लोगों को भारत आकर घूमने की अनुमति नहीं है.
सवाल 5 – बताएं आखिर किस सब्जी को खाने से शरीर का खून साफ होता है?
जवाब 5 – बता दें कि करेले की सब्जी खाने से हमारे शरीर का खून साफ होता है.
सवाल 6 – किस देश का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है?
जवाब 6 – दरअसल, सऊदी अरब वह देश है, जहां का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है.
सवाल 7 – बताएं आखिर किस पक्षी का अंडा सबसे बड़ा होता है?
जवाब 7 – शुतुरमुर्ग ही वो पक्षी है, जिसके अंडा सबसे बड़ा होता है.
सवाल 8 – वह कौन-सी आवाज है, जिसे सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?
जवाब 8 – आपके खर्राटों की आवाज सिर्फ दूसरे सुन सकते हैं, आप नहीं.
सवाल 9 – किस मछली के होंठ और दांत मनुष्य की तरह होते है ?
जवाब 9 – ट्राइगरफिश एकमात्र ऐसी मछली है जिसके दांत और होंठ बिलकुल मनुष्य जैसे है।