Interesting Quiz: दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है ? जवाब जानकर आप भी रह जायेंगे दंग

Interesting Quiz: दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है ? जवाब जानकर आप भी रह जायेंगे दंग सोशल मीडिया पर कई क्विज प्रतियोगिता वायरल होती है जो हमारी पर्सनालिटी की जांच करती है। साथ ही यह क्विज प्रतियोगिता हमारे दिमाग की शक्ति को भी तेज करती है। इनमें कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी रोमांचक होते हैं जिनका जवाब देने में हमें काफी आनंद भी आता है।

यह सवाल हमारे जनरल नॉलेज को बढ़ाते हैं, साथ ही इससे हमारा दिमाग भी तेजी से बढ़ता है और हम किसी भी तरह के सवाल का जवाब चुटकियों में दे पाते हैं तो चलिए आज हम भी आपके लिए एक खास क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं, जिसमें आपको कुछ सवाल दिए गए हैं जिनका जवाब देने में आपको काफी मजा आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं आज की यह शानदार क्विज प्रतियोगिता।

Interesting Quiz

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 1 – बता दें कि सेब ही वो फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 2 – बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है?
जवाब 2 – दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है.

सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का कौन सा राज्य मसाले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 3 – बता दें कि भारत का केरल राज्य मसालों के उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

Interesting Quiz: दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है ? जवाब जानकर आप भी रह जायेंगे दंग

यह भी पढ़ें interesting Quiz: माँ का नाम Mrs 90, बेटा का नाम 80, बेटी का नाम 70 तो बताइये पापा का क्या नाम है?

सवाल 4 – बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था?
जवाब 4 – दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 5 – बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.

सवाल 6 – बताएं आखिर किस देश के National Anthem में आती है सिर्फ “पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज”?
जवाब 6 – दरअसल, लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है, उसके नेशनल एंथम में सिर्फ “पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज” आती है.

सवाल 7 – वह क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में नहीं डूबता?
जवाब 7 – बर्फ आग में जलता नहीं और पानी में डूबता नहीं है.

सवाल 8 – दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है ?

जवाब 8 – हार्सशू क्रैब दुनिया में एक ऐसा जीव है जिसका खून सबसे महंगा बिकता है और तो और इसके खून का रंग भी नीला होता है।

यह भी पढ़ें Optical illusion: बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं ढूंढ पाए अपनी बाज जैसी नजरों से छुपा हुआ 86 अंक, क्या आप कर सकते है ये ऑप्टिकल इल्यूजन हल?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now