Interesting Quiz: ऐसा कौन-सा जानवर है जो खाते समय रोता है? बहुत से लोग नहीं जानते है इस जानवर का नाम

Interesting Quiz: ऐसा कौन-सा जानवर है जो खाते समय रोता है? बहुत से लोग नहीं जानते है इस जानवर का नाम

Interesting Quiz

आजकल सोशल मीडिया पर कई जीके क्विज वायरस होते रहते हैं जिनका सही जवाब दे पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है लेकिन यह नामुमकिन बिल्कुल नहीं है आप अपने दिमाग का थोड़ा सा इस्तेमाल करके बस इन्हें सॉल्व कर सकते हैं यह जीके क्विज इस तरह के प्रश्न होते हैं जिन्हें बहुत ही चतुराई से बनाया जाता है इससे आपके दिमाग में कई तरह की उलझने उत्पन्न की जाती है ताकि आप सोच कुछ और और उसका जवाब कुछ और हो इसी कारण यह जीके क्विज आपको कई परीक्षाओं में फेल कर देते हैं आज हम आपके लिए जीके क्विज का कुछ ऐसा समूह लेकर आए हैं जिसमें आपको सारे सवालों के जवाब हम देंगे और आप कर सकेंगे अपनी सारी परीक्षाओं को सफल।

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हमारे खून का रंग लाल क्यों होता है?
जवाब 1 – बता दें कि हमारे खून का रंग लाल ‘हीमोग्लोबिन’ (Haemoglobin) के कारण होता है.

सवाल 2 – बताएं आखिर किस जीव का रंग नीले रंग का होता है?
जवाब 2 – दरअसल, ऑक्टोपस (Octopus) वो जीव है, जिसके खून का रंग नीला होता है. ऐसा इसलिए होते है क्योंकि, उसके खून में आयरन नहीं, बल्कि कॉपर पाया जाता है.

Interesting Quiz: ऐसा कौन-सा जानवर है जो खाते समय रोता है? बहुत से लोग नहीं जानते है इस जानवर का नाम

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे धुप भी नहीं सूखा सकती है? 3% लोग दे पाएं है सही जवाब

सवाल 3 – बताएं पृथ्वीराज चौहान ने किस शहर को अपनी राजधानी बनाया था?
जवाब 3 – पृथ्वीराज चौहान ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया था.

सवाल 4 – आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में रेलवे ट्रैक मौजूद हैं?
जवाब 4 – दरअसल, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा संख्या में रेलवे ट्रैक मौजूद हैं.

सवाल 5 – बताएं आखिर शालीमार बाग (Shalimar Bagh) भारत के किस शहर में स्थित है?
जवाब 5 – बता दें कि शालीमार बाग भारत के श्रीनगर शहर में स्थित है.

सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितनी देर चला था?
जवाब 6 – दरअसल, दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था, जो करीब 38 मिनट ही चला था.

सवाल 7 – ऐसा कौन-सा जानवर है जो खाते समय रोता है?

जवाब 7 – मगरमच्छ भोजन करते समय आंसू बहाता है, मगरमच्छ का मुंह आगे से थोड़ी गोलाई लिए होता है और यू जैसा लगता है मगरमच्छ आंसू तो मक्खियां पीती हैं क्योंकि ये मिनरल्स और प्रोटीन से भरे होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now