Interesting Quiz: भारत में ‘काला ताजमहल’ कहां है, ये भी है मोहब्बत की निशानी? आज के समय जॉब इंटरव्यू और बहुत सी परीक्षाओं में आपके IQ लेवल को टेस्ट किया जाता है ऐसे में कई बार आप बहुत से सवालों का गलत जवाब दे देते है जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल कई बार डगमगाता है।
सवाल 1 – ऐसा क्या शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां चाहे तो भी बोल नहीं सकती है?
जवाब 1 – सासू मां
सवाल 2 – आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब 2 – 22+2/2
सवाल 3 – शरीर का कौनसा अंग अंधेरे में बड़ा हो जाता है?
जवाब 3 – आंख की पुतली
सवाल 4 – ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?
जवाब 4 – सर के बाल
सवाल 5 – वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है ?
जवाब 5 – सूर्य
सवाल 6 – वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?
जवाब 6 -मगरमच्छ
सवाल 7 – क्या करने से बच्चे निकलते है?
जवाब 7 – स्कूल में छुट्टी देने से
सवाल 8 – वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
जवाब 8 – नाम
सवाल 9 –ऐसी क्या चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खाना पड़ता है?
जवाब 9 – धोखा
सवाल 10 –भारत में ‘काला ताजमहल’ कहां है, ये भी है मोहब्बत की निशानी?
जवाब 10 – काला ताजमहल मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में 3 और औरत में 5 होती है?