Interesting Quiz: जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार नहीं मिल पाती है? आज हम आपके लिए फिर कुछ बेहद अनसुने सवाल और उनके सही जवाब लेकर आये है। जिनका जवाब आपमें से किसी के पास नहीं होगा। जानते हैं आपका IQ लेवल है कितना तेज।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसा क्या है जो लड़कियां 18 साल से पहले नहीं देतीं ?
Quiz से टेस्ट करें अपनी बुद्धिमानी
आजकल इस तरह के ऑनलाइन क्विज लोग खूब पसंद कर रहे है। जिससे उनका ज्ञान बहुत ही ज्यादा बढ़ता है और साथ ही मनोरंजन भी हो जाता है। इसलिए हम हर दिन ऐसे अनसुने सवाल और उनके जवाब लेकर आते है। इस तरह के कई सवालों के समान्य ज्ञान से सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो को भी सहायता मिलती है। जिससे आप अपनी दिमागी शक्ति को भी कई हद तक मजबूत बना सकते है तो चलिए शुरू करते है।
सवाल 1 – सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 1 – सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं.
सवाल 2 – कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 2 – हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.
सवाल 3 – भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
सवाल 4 – कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 4 – हाथी अपना सारा काम नाक से करता है.
सवाल 5 – रविवार की छुट्टी को किस देश ने शुरू किया था?
जवाब 5 – असल में 1843 में अंग्रेजों के गवर्नर जनरल ने सबसे पहले इस आदेश को पारित किया था. ब्रिटेन में सबसे पहले स्कूल बच्चों को रविवार की छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके पीछे कारण दिया गया था कि बच्चे घर पर रहकर कुछ क्रिएटिव काम करें
सवाल 6 – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 6 – फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.
सवाल 7 – वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह ‘पूरी’ ही रहती है?
जवाब 7 – बता दें, कि छोले-पूरी वाली पूरी आधा खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.
सवाल 7 – जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार नहीं मिल पाती है?
जवाब 7 – दांत
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में 3 और औरत में 5 होती है?