Interesting Quiz: वह नाम क्या है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है?

Interesting Quiz: वह नाम क्या है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है? आजकल जनरल नॉलेज को स्ट्रांग करने के लिए कई ऐसे सवाल सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनका जवाब हम में से किसी को भी नहीं पता होता है यह सवाल बहुत ही अतरंगी होते हैं कई बार तो यह सवाल हमारे जीवन से भी जुड़े होते हैं।

जनरल नॉलेज के कई सवाल इस की परीक्षा में भी पूछे जाते हैं और कई सरकारी परीक्षाओं को पास करने के लिए भी हमें सवालों की आवश्यकता पड़ती है जिसे हम कई तरह की परीक्षाएं संपन्न कर पाते हैं लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार प्रश्न लेकर आए हैं जिससे हो सकती है आपकी सफलता।

Interesting Quiz

सवाल 1 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 1 – पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.

सवाल 2 – बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 2 – दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.

Interesting Quiz: वह नाम क्या है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है?

यह भी पढ़ें Viral Video: शराब के नशे में धूत कैदी ने गाये गम भरे गाने, आसपास खड़े पुलिसकर्मी भी नहीं कर पाए अपनी हँसी कंट्रोल, वीडियो देख आप भी हँसेगे पेट दबाकर



सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व का सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
जवाब 3 – बता दें कि दुनिया का सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड है. इस देश की कोई आर्मी भी नहीं है.

सवाल 4 – बताएं आखिर दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब 4 – बता दें कि दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी.

सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वह कौन सा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूटान वो देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया में वो कौन सा इकलौता देश है, जिसकी 3 Capital हैं?
जवाब 6 – दरअसल, उस देश का नाम है साउथ अफ्रीका (South Africe). बता दें साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां है, जिनका नाम है प्रिटोरिया (Pretoria), केप टाउन (Cape Town) और ब्लोमफोन्टेन (Bloemfontein).

सवाल 7 – वो कौन-सा जानवर है, जिसके तीन पलकें होती हैं?
जवाब 7 – ऊंट इकलौता ऐसा जानवर है, जिसकी तीन पलकें होती हैं.

सवाल 8 – वह नाम क्या है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है?

जवाब 8 – V 9 द यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित तीनो में एक साथ लिख सकते है।

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है? क्या आप दे सकते है इसका जवाब…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now