Interesting Quiz: धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है? क्या आप दे सकते है इसका जवाब…

Interesting Quiz: धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है? क्या आप दे सकते है इसका जवाब…

Interesting Quiz

कई बार हमारी पर्सनालिटी की जांच करने के लिए हमसे कई मुश्किल प्रश्न कुछ इस तरह से डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिनसे हम इनके मायाजाल में फस जाते हैं और इनका जवाब नहीं दे पाते हैं। यह प्रश्न हमारा दिमाग घुमा देते हैं। यह प्रश्न इतने रोचक होते हैं कि इनका जवाब देना किसी के भी बस में नहीं होता। ऐसा तब होता है जब आपका जनरल नॉलेज वीक होता है और यदि आपका जनरल नॉलेज ही वीक है तो आपका आईक्यू लेवल भी वीक होता चला जाता है जिससे आप भी अपने बुद्धि की शक्ति खो देते हैं और लोगों में अपना आत्मविश्वास भी खो देते हैं। लेकिन आज हम आपके दिमागी शक्ति को बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिता के जरिए कुछ ऐसी रोचक प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी मजा आएगा। साथ ही यह प्रश्न आपके दिमाग को भी काफी तेज करेंगे, जिससे आपका मानसिक विकास होगा और आप किसी भी कोई प्रतियोगिता को आसानी से पार कर सकेंगे।

सवाल 1 – बताएं आखिर भारत के किस राज्य को “स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया” कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, भारत के “मध्य प्रदेश” राज्य को स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया कहा जाता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जंगल मौजूद है?
जवाब 2 – बता दें कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में ही सबसे ज्यादा जंगल हैं.

Interesting Quiz: धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है? क्या आप दे सकते है इसका जवाब…

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: इंसान की आत्मा कितने ग्राम की होती है ? क्या आपको पता है सही जवाब…..

सवाल 3 – रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में कौन से ग्लास का प्रयोग किया जाता है?
जवाब 3 – दरअसल, रसोई में इस्तेमाल होने वाले कांच के बर्तनों में Pyrex Glass का प्रयोग किया जाता है.

सवाल 4 – बताएं भारत में सबसे अधिक रेशम का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, भारत में सबसे अधिक रेशम का उत्पादन कर्नाटक में किया जाता है.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “अहोम साम्राज्य” की स्थापना भारत के किस राज्य में हुई थी?
जवाब 5 – बता दें कि अहोम साम्राज्य की स्थापना भारत के असम राज्य में हुई थी.

सवाल 6 – आप 100 रुपये के छुट्टे करो, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो?
जवाब 6 – अगर 100 रुपये के छुट्टे करें, जिसमें 10 नोट हों पर 10 रुपये का नोट ना हो, तो इसका जवाब कुछ ऐसा होगा:

20 रुपये के 4 नोट = 80 रुपये
5 रुपये के 3 नोट = 15 रुपये
2 रुपये के 2 नोट = 4 रुपये
1 रुपये का 1 नोट = 1 रुपये

सवाल 7 – धरती का सबसे पहला फल कौन-सा है?

जवाब 6 – अंजीर ही दुनिया का सबसे पहला फल है, अंजीर का सेवन करने से हमारे शरीर को कई फायदे होते है साथ ही हम कई बिमारियों की चपेट में आने से भी बच जाते है।

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: मटके का पानी पीने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है ? दम है तो दो जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now