interesting Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जो 500 रुपए में आती है, और हम जिंदगी भर बैठ कर खाते है?
interesting Quiz
आपकी पर्सनैलिटी ही आपकी पहचान होती है इस बात का सबूत आपका जनरल नॉलेज देता है, लेकिन आपका जनरल नॉलेज वीक होने के कारण आपका ही बार मुश्किल सवालों का जवाब आसानी से नहीं दे पाते हैं। ऐसा तब होता है जब आपका आईक्यू लेवल वीक होता है। यदि आप अपने आईक्यू लेवल को स्ट्रांग कर ले तो आप भी हर मुश्किल से मुश्किल सवाल का आसानी से जवाब दे पाएंगे और कहीं जॉब इंटरव्यूज को भी क्रैक कर पाएंगे तो आज हम आपके लिए एक क्विज प्रतियोगिता लेकर आए हैं। इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप भी अपने आईक्यू लेवल को स्ट्रांग बन सकेंगे और कई मुश्किल सवालों का चुटकियों में आंसर दे सकेंगे जिससे आप भी बुद्धिमान व्यक्ति बन जायेंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खास क्विज प्रतियोगिता।
यह भी पढ़ें interesting Gk Quiz: वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है? बुद्धिमान तो दीजिये जवाब
सवाल 1 – बताएं आखिर न्याय के राजा के रूप में कौन जाना जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, जहांगीर को न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है.
सवाल 2 – बताएं ‘एत्माद’ का टाइटल किसे दिया गया था?
जवाब 2 – दरअसल, एत्माद’ का टाइटल मिर्जा गियास बेग (Mirza Ghiyas Beg) को दिया गया था.
सवाल 3 – बताएं आखिर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्ठापना कब की गई थी?
जवाब 3 – दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्ठापना साल 1975 में की गई थी.
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पृथ्वीराज चौहान की जीवनी ‘पृथ्वीराज रासो’ किसने लिखी है?
जवाब 4 – बता दें कि पृथ्वीराज चौहान की जीवनी ‘पृथ्वीराज रासो’ चन्द्रवार धाय (Chandrawar Dhai) ने लिखी है.
सवाल 5 – दुनिया के ऐसे दो देशों के नाम बताएं, जो लेटर ‘D’ से शुरू होते हों?
जवाब 5 – दरअसल, लेटर ‘D’ से शुरू होने वाले देशों का नाम कुछ इस प्रकार हैं: डेनमार्क (Denmark), जिबूती (Djibouti), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (Democratic Republic of the Congo), डोमिनिकन रिपब्लिक (Dominican Republic).
सवाल 6- ऐसी कौन-सी चीज है जो 500 रुपए में आती है, और हम जिंदगी भर बैठ कर खाते है?
जवाब 6- कुर्सी एकमात्र ऐसी चीज है जो 500 रुपए में आती है, और हम जिंदगी भर बैठ कर खाते है।
यह भी पढ़ें interesting Gk Quiz: तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए? 99% लोग नहीं जानते ये बात