interesting Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ज्यादा कम हो जाती है? 99% नहीं दे पाए जवाब
interesting Quiz
सामान्य ज्ञान के कई प्रश्न चौका देने वाले होते हैं इसमें हमारे जीवन से जुड़े और हमारी धरती से जुड़े कई प्रश्नों का सम्मिलन होता है इस तरह के कई प्रश्न हमारे जीवन की कई चीजों से जुड़े होते हैं जिनका जवाब हमें कुछ और ही लगता है लेकिन इनका जवाब कुछ और ही होता है आज हम आपको इसी तरह के कई वायरल प्रश्नों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका जवाब सुनकर आपको भी काफी हैरानी होने वाली है लेकिन यह प्रश्न आपको काफी कम आने वाले हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर (First Female IAS Officer) कौन थी?
जवाब 1 – दरअसल, पहली महिला आईएएस ऑफिसर अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) थीं।
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन अध्यक्ष पद की सेवा करेगा?
जवाब 2 – बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद की सेवा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) करेंगे।

यह भी पढ़ें interesting Quiz: किस मछली के होंठ और दांत मनुष्य की तरह होते है ? क्या आप जानते है इसका जवाब…
सवाल 3 – बताएं जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
जवाब 3 – दरअसल, जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफॉर्ड (Lord Chelmsford) था।
सवाल 4 – भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 – बता दें कि भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा कर्नाटक राज्य करता है।
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हिंदू नेपोलियन के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 5 – हिंदू नेपोलियन के नाम से स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) को जाना जाता है।
सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया में वो कौन से तीन देश हैं, जो किसी और देश के अंदर बसे हुए हैं?
जवाब 6 – दरअसल, लेसोथो (Lesotho), सैन मैरिनो (San Marino) और वेटिकन सिटी (Vatican City) ही दुनिया के वो तीन देश हैं, जो पूरी तरह से एक दूसरे देश से घिरे हुए हैं. लेसोथो पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के भीतर स्थित है, जबकि सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी दोनों इटली के भीतर स्थित हैं।
सवाल 7 – ऐसी कौन-सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ज्यादा कम हो जाती है?
जवाब 7 – इंसान की उम्र ही एक ऐसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: किस जानवर का दूध पिने से दिमाग तेज होता है ? 99% लोग नहीं दे पाए हैं सही जवाब…..