interesting Quiz: गोलगप्पे को इंग्लिश में क्या कहते है ? क्या आप जानते है गोलगप्पे का अंग्रेजी नाम… हमारे आईक्यू लेवल को टेस्ट करने के लिए जनरल नॉलेज के कई सवाल ऐसे डिजाइन किए जाते हैं जिनसे हम इनका जवाब नहीं दे पाते हैं और उनके माया जाल में फंस जाते हैं। आज हम भी इसको इस प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए जनरल नॉलेज के कई ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है। साथ ही यह सवाल आपके दिमागी शक्ति को भी काफी तेजी से मजबूत करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की ये शानदार क्विज प्रतियोगिता।
interesting Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर संविधान के किस संशोधन को ‘Mini Constitution’ कहा जाता है?
जवाब 1 – दरअसल, संविधान के 42वें संशोधन को ही मिनी कॉन्स्टिट्यूशन कहा जाता है.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर लोदी राजवंश का संस्थापक कौन था?
जवाब 2 – बता दें कि लोदी राजवंश का संस्थापक बहलोल लोदी (Bahlol Lodi) थी.
सवाल 3 – बताएं भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है?
जवाब 3 – दरअसल, भारत का सबसे बड़ा किला चित्तौड़गढ़ का किला (Chittorgarh Fort) है.
सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर महाराणा प्रताप का जन्म किस किले में हुआ था?
जवाब 4 – बता दें कि भारत के शूरवीर महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ़ के किले (Kumbhalgarh Fort) में हुआ था?
सवाल 5 – बताएं आखिर अशोक का कौन सा रॉक एडिक्ट कलिंग युद्ध का सोर्स ऑफ नॉलेज है?
जवाब 5 – दरअसल, अशोक का 13वां रॉक एडिक्ट कलिंग युद्ध का सोर्स ऑफ नॉलेज है.
सवाल 6 – वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है, पर मरने पर निकाल लिया जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, पौधा (Plant) वो चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है, पर मरने पर निकाल लिया जाता है.
सवाल 7 – गोलगप्पे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब 7 – गोलगप्पे यानी पानीपुरी को इंग्लिश में Water Balls कहा जाता है, Water मतलब पानी और Balls मतलब पुरी होता है, बहुत से लोग पानीपुरी खाना तो खूब पसंद करते है लेकिन इसका अंग्रेजी नाम बहुत ही कम लोग जानते है।
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है ? जवाब जानकर आप भी रह जायेंगे दंग